भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) में लंबे समय के बाद तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की वापसी हुई है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। उनादकट की 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है और इसके बाद प्रमुख बल्लेबाज करुण नायर ने भी उनादकट की तरह का ट्वीट करके वापसी की दुआ मांगी है।जयदेव उनादकट ने 2010 में भारत के लिए एकमात्र टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में खेला था और इसके बाद उन्हें लाल गेंद के प्रारूप में मौका नहीं मिला था। अब 12 साल के बाद एक बार फिर उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उनादकट ने पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसका ईनाम अब जाकर उन्हे मिला है और बांग्लादेश टूर के लिए उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया है।जयदेव उनादकट ने कुछ महीने पहले एक ट्वीट किया था कि डियर रेड बॉल क्रिकेट मुझे एक मौका दीजिए, मैं आपको निराश नहीं करूंगा और अब जाकर उन्हें मौका मिल गया है और उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।करुण नायर ने एक मौके की मांग कीवहीं उनादकट की वापसी के बाद लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे करुण नायर ने भी कुछ इसी तरह का ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,डियर क्रिकेट, मुझे बस एक मौका और दीजिए।Karun Nair@karun126Dear cricket, give me one more chance.🤞🏽938367355Dear cricket, give me one more chance.🤞🏽आपको बता दें कि करुण नायर एक समय इंडियन क्रिकेट का अहम हिस्सा हुआ करते थे। करुण नायर के नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक है। ये कारनामा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ किया था। हालांकि इसके बाद उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा और उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। अब लंबे समय से वो टीम से बाहर चल रहे हैं और वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं।