Karun Nair Expressed His Desire For India Comeback : भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक करुण नायर को लंबे समय से टीम में मौका नहीं मिला है। वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद पिछले सात साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब करुण नायर ने एक बार फिर से टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य इस वक्त भारत के लिए टेस्ट टीम में वापसी करना है।करुण नायर इस वक्त बेंगलुरू में महाराजा टी20 लीग में खेल रहे हैं और यहां पर उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। अभी तक कई सारे मैचों में करुण नायर शानदार पारियां खेल चुके हैं। अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक 10 मैचों में 490 रन बना दिए हैं। नाबाद 124 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। कुल मिलाकर वो 51 चौके और 27 छक्के लगा चुके हैं। इसी वजह से करुण नायर की काफी तारीफ हो रही है और उनकी टीम में वापसी की भी बात चल रहे है।मैं भारत के लिए दोबारा खेलना चाहता हूं - करुण नायरकरुण नायर ने कहा कि वो एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं। उनके मुताबिक इस वक्त वो अपनी बेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा,जो कोई भी क्रिकेट खेलता है वो सब अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं और मेरा लक्ष्य भी अब यही है। मैं भी दोबारा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मुझे अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है और विश्वास है कि मैं दोबारा भारत के लिए खेल सकता हूं।आपको बता दें कि करुण नायर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे आज तक भारत के कई सारे बल्लेबाज नहीं बना पाए हैं। करुण नायर के नाम भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ किया था। हालांकि इसके बावजूद वह कई साल से भारतीय टीम से बाहर ही चल रहे हैं और वापसी नहीं कर पाए हैं। अब एक बार फिर उन्होंने वापसी की इच्छा जताई है।