'अरे, मेरे घर पर पत्नी और बच्चे हैं', मार्क वुड की स्पीड से डरा WI का शतकवीर, दिया मजेदार बयान

England v West Indies - 2nd Test Match: Day Two
England v West Indies - 2nd Test Match: Day Two

"Hey, I have a wife and kids at home!" WI Kavem Hodge survived Mark Wood's "brutal" Pace Bowling :नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन मेजबान टीम 416 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी तो दूसरे दिन मेहमान टीम विंडीज ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर 351/5 का स्कोर बना लिया है। वेस्टइंडीज के लिए कवेम होज ने जबरदस्त शतक लगाया तो एलिक अथानाजे ने 82 रन की शानदार पारी खेली।

Ad

दोनों बल्लेबाजों ने 175 रन की लाजवाब साझेदारी कर अपनी टीम को मुकाबले में बनाये रखा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शतकवीर कवेम होज प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आये और उन्होंने अपनी पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने मार्क वुड के तेज तर्रार स्पेल को लेकर भी मजेदार बात रखी।

इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाना बेहतरीन रहा - होज

मार्क वुड ने दूसरे दिन 155 के करीब लगातार गेंदबाजी की जबकि उनकी कुछ गेंद 157 किमी प्रति घंटा के हिसाब से भी पड़ी। उनके इस जबरदस्त स्पेल को लेकर कवेम होज ने कहा कि, "उनकी गेंदबाजी काफी क्रूर थी। ऐसा हर दिन नहीं होता कि आप इस तरह की कमाल की बल्लेबाजी करते हैं। आपको किसी ऐसे गेंदबाज का सामना करना पड़ता है जो हर गेंद 90 मील प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी कर रहा हो। मैंने उससे मजाक में कहा - 'अरे, मेरे घर पर पत्नी और बच्चे हैं।' लेकिन इस शतक ने मुझे ज्यादा अच्छा महसूस होने दिया। टेस्ट क्रिकेट भी क्रूर, चुनौतीपूर्ण और मानसिक रूप से थका देने वाला है। मार्क वुड जैसे गेंदबाजों का सामना करना कठिन था लेकिन यह संतोषजनक था।"

कवेम होज ने अपने पहले शतक को लेकर आगे कहा कि, 'टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना सपना सच होने जैसा रहा। आप एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैच खेलते हैं और उच्चतम स्तर पर यह कुछ ऐसा है जो आप करना चाहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में शतक लगाना अच्छा रहा। मैं इस शतकीय पारी खुश और संतुष्ट हूं, खासकर जब टीम की स्थिति सही नहीं थी और ऐसे में योगदान देना बेहतरीन रहा। बता दें कि 2017 के बाद वेस्टइंडीज के किसी बल्लेबाज ने इंग्लैंड की धरती पर शतक जड़ा है। साल 2017 में टीम के मौजूदा कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने आखिरी बार इंग्लैंड की पिचों पर शतक लगाया था। 120 रन के निजी स्कोर पर होज ने अपना विकेट क्रिस वोक्स को थमा दिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications