काव्या मारन की टीम में शामिल हुए दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, आज से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट

Neeraj
फोटो की बाईं ओर इमाद वसीम और दाईं तरफ़ मोहम्मद आमिर हैं।
फोटो की बाईं ओर इमाद वसीम और दाईं तरफ़ मोहम्मद आमिर हैं।

Kavya Maran’s Sun Group bring two pakistani players: पुरुषों का 'द हंड्रेड' 5 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 31 अगस्त को खेला जाना है। फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। टूर्नामेंट के ठीक पहले खबर आई है कि सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालकिन काव्या मारन के सन ग्रुप बेस्ड टीम नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बतौर रिप्लेसमेंट टीम के साथ जोड़ा है।

Ad

22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद चर्चा तेज़ थी कि क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर्स द हंड्रेड लीग से बाहर कर दिए जाएंगे खासकर तब जब इस टूर्नामेंट में नए भारतीय इंवेस्टर्स की एंट्री हो गई है? बताते चलें कि अब लीग की आठ में से चार फ्रेंचाइज़ी भारत-आधारित मालिकों के पास हैं और दो अन्य भारतीय-अमेरिकी निवेशकों के पास हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई थी।

नॉर्दन सुपरचार्जर्स से जुड़े आमिर और इमाद

लेकिन सोमवार को उन सभी आशंकाओं पर विराम लग गया जब पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स के साथ करार किया। सन ग्रुप ही इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद को भी संचालित करता है। आमिर और इमाद को बेन ड्वार्शुईस और मिचेल सैंटनर के स्थान पर लेट रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

Ad

इस साल की शुरुआत में ECB हेड रिचर्ड गोल्ड ने यह भरोसा दिलाया था कि खिलाड़ियों के सेलेक्शन में टीम मालिकों की दखलअंदाजी नहीं होगी। लेकिन जब मार्च के ड्राफ्ट में किसी भी पाकिस्तानी पुरुष खिलाड़ी को नहीं चुना गया, तो ऐसे में कई सवाल खड़े हो गए। कुछ लोगों ने इसका कारण पाकिस्तान के वेस्टइंडीज दौरे और UAE में होने वाली ट्राई-सीरीज़ के साथ शेड्यूलिंग टकराव को बताया।

दिलचस्प बात यह है कि सुपरचार्जर्स कैंप में इस बार माहौल और भी ग्लैमरस होगा, क्योंकि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम के साथ मेंटोरिंग रोल में मौजूद रहेंगे। टीम की कप्तानी हैरी ब्रूक करेंगे, और सुपरचार्जर्स का पहला मैच 7 अगस्त को वेल्श फायर के खिलाफ खेला जाएगा।

द हंड्रेड 2025 रिप्लेसमेंट्स

आमिर और इमाद के आने से पहले भी टूर्नामेंट में शामिल होने वाली कई टीम खिलाड़ियों को रिप्लेस कर चुकी है। जैमी स्मिथ और ओली पोप की जगह जॉन सिम्पसन और डैन डौथवेट लंदन स्पिरिट में शामिल हुए हैं। इसके अलावा मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम में रचिन रवींद्र की जगह मार्क चैपमैन, मार्चेंट डी लैंग की जगह फ़रहान अहमद और एला मैक्कॉन की जगह अमुरुथा सुरेनकुमार टीम से जुड़े हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications