इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर की फिल्मी प्रेम-कहानी, पहले प्यार, फिर ब्रेकअप; इसके बाद की शादी

केविन पीटरसन
केविन पीटरसन की लव स्टोरी (photo credit: instagram/kevinpietersen)

Kevin Pietersen and wife Jessica Taylor love story: दुनिया के तमाम क्रिकेटर्स अपने खेल के साथ देश-दुनिया में विख्यात तो है ही, लेकिन कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जो खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी समेत कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं।

Ad

सिर्फ भारतीय ही नही बल्कि विदेशी क्रिकेटर्स की पर्सनल लाइफ भी सोशल मीडिया पर छाई रहती है। इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन भी शामिल हैं। पीटरसन की लव स्टोरी क्रिकेट जगत की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक है।

केविन पीटरसन और उनकी पत्नी जेसिका टेलर की लव स्टोरी

केविन पीटरसन और जेसिका टेलर की मुलाकात पहली बार 2006 में हुई थी। दरअसल उस दौरान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। इस मैच में जेसिका को मैच से पहले राष्ट्रगान गाने के लिए कहा गया था। जब जेसिका राष्ट्रगान गा रही थीं तो पीटरसन की नजर उन पर पड़ी। बाद में इनकी आपस में बातचीत हुई और पहली मुलाकात में ही दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। इस मुलाकात के बाद दोनों ने एक-दूसरे से कई बार मुलाकात की। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

Ad

दोनों के अफेयर की खबरें कई बार सोशल मीडिया पर आई थीं

हालांकि, दोनों के इस रिश्ते में काफी चुनौतियां भी आईं। पीटरसन क्रिकेट में व्यस्त रहते थे और जेसिका भी अपने करियर में व्यस्त रहती थीं। सोशल मीडिया पर कई बार इन दोनों के ब्रेकअप की खबर भी आई लेकिन इन दोनों के प्यार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। साल 2007 में केविन पीटरसन और जेसिका शादी के बंधन में बंध गए। पीटरसन और जेसिका टेलर ने 2010 में अपने पहले बच्चे का इस दुनिया मे स्वागत किया, जिसका नाम डायलन रखा। 2015 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने, जिसका नाम रोजी है।

गौरतलब है कि पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अपने देश के लिए खेलते हुए की थी। हालांकि, बाद में वह इंग्लैंड चले गए और इंग्लैंड नेशनल टीम के लिए खेलते हुए एक वहां कि नागरिकता प्राप्त कर ली। इंग्लैंड में ही जेसिका और पीटरसन की मुलाकात हुई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications