Team India Playing 11 for Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जबरदस्त फॉर्म दिखायी। इंग्लैंड का 3 मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया इस मेगा इवेंट में अपने मिशन की शुरुआत 20 फरवरी से करने जा रही है। जहां पहला मैच बांग्लादेश से होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कैसी होगी, इसको लेकर फैंस के मन में सवाल चल रहे हैं।इस बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने टूर्नामेंट के लिए भारत की प्लेइंग 11 चुनी है। इस धाकड़ इंग्लिश खिलाड़ी ने हर्षित राणा को नहीं चुना है, जिन्हें जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिला है।टीम इंडिया की फॉर्म से खुश हैं पीटरसनकेविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा,"एक बात जो उन्हें खुश करेगी, वह यह है कि विराट कोहली ने रन बनाए। रोहित ने रन बनाए। गिल, श्रेयस... यह एक बहुत ही शानदार शुरुआत है। मैं केएल राहुल को 5वें नंबर पर चाहता हूं क्योंकि मैं चाहता हूं कि वह ज्यादा गेंदों का सामना करें। वह तीसरे मैच में 17 ओवर शेष रहते हुए आए। और जब आप ज्यादा वक्त के साथ आते हैं, तो आप इसे बना सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि केएल राहुल वह खिलाड़ी है जो तीन ओवर शेष रहते हुए आपको 12 गेंदों में 30 रन बनाकर देंगे। राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें थोड़ा समय चाहिए होता है। उन्हें वह समय देने का सबसे अच्छा मौका 5वें नंबर पर बल्लेबाजी कराना है।"पीटरसन चाहते हैं टीम में खेले 3 तेज गेंदबाजइसके बाद उन्होंने आगे कहा ,"चक्रवर्ती का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन मुझे लगता है कि कुलदीप के आंकड़े काफी अच्छे हैं। मुझे बाएं हाथ का तेज गेंदबाज पसंद है, इसलिए शुरुआत में मैं अर्शदीप सिंह के साथ जाऊंगा। आपके पास वहां तीन तेज गेंदबाज हैं। शमी, अर्शदीप और हार्दिक। फिर आपके पास जडेजा है, जो हमेशा मेरी पहली पसंद होते हैं है। इसलिए बाकी लोगों के साथ जडेजा और फिर कुलदीप, अक्षर।"केविन पीटरसन के द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग 11रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव