भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के खिताब से बस दो जीत दूर है। भारत का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से 10 नवंबर को होना है। इस बड़े मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया और उसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कोहली के पोस्ट पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, कोहली ने सेमीफाइनल मैच से पहले अपने अभ्यास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वह नेट्स पर एक से बढ़कर एक शॉट लगाते हुए नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद कोहली के बल्ले से अच्छी कनेक्ट कर रही थी। कोहली जिस लय में चल रहे हैं, वह निश्चित तौर पर विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इस बीच पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज पीटरसन ने कोहली से सेमीफाइनल वाले मैच से छुट्टी लेने की गुजारिश की है। पीटरसन ने कोहली के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'कृपया गुरुवार को एक दिन की छुट्टी ले लेना दोस्त। तुम्हें पता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ, लेकिन कृपया गुरुवार को मजा करें।'पीटरसन का यह कमेंट मजाकिया अंदाज में किया गया है, जिसे सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं कोहली की इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर अब तक 32 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है। कोहली ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'इंजोयिंग द प्रोसेस'। View this post on Instagram Instagram Postमौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारत के विराट कोहली फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पांच मैचों में 123.00 की औसत से 246 रन बना लिए हैं। इस बीच वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली जिस लय में चल रहे हैं, उससे भारतीय टीम प्रबंधन बहुत खुश होगा और सेमीफाइनल में भी अच्छी पारी की उम्मीद करेगा।