David Warner बड़ी पारी खेलने में नाकाम, टीम को मिली करारी हार 

BBL - Sydney Thunder v Perth Scorchers
BBL - Sydney Thunder v Perth Scorchers

KFC Big Bash League के 12वें सीजन के 39वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी थंडर को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए सिडनी थंडर की टीम 19 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 111 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जवाबी पारी खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 13वें ओवर में 112/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज एंड्रू टाई को बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत खराब रही और पारी की दूसरी ही गेंद पर मैथ्यू गिल्कीस बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। सैम वाइटमैन भी 2 रन बनाकर 3 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर और ओलिवर डेविस ने पारी को संभालते हुए स्कोर को 70 तक पहुँचाया। वॉर्नर 20 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। ओलिवर डेविस एक छोर से रन बना रहे थे लेकिन विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। डेविस ने 36 गेंदों में सबसे ज्यादा 52 रन बनाये। नाथन मैकएंड्रयू ने भी 19 रनों का योगदान दिया। टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और छोटे स्कोर पर सिमट गई। एंड्रू टाई ने तीन विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए कैमरन बैनक्रॉफ्ट और स्टीफन एस्किनाज़ी की ओपनिंग जोड़ी ने 77 रनों की साझेदारी कर मुकाबला एकतरफा कर दिया। एस्किनाज़ी 26 गेंदों में 40 रन बनाकर नौवें ओवर में आउट हुए। बैनक्रॉफ्ट ने धाकड़ बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ते हुए 55 रन बनाये तथा आरोन हार्डी (11*) के साथ 35 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

पर्थ स्कॉर्चर्स की 10 मैचों में आठवीं जीत है और टीम 16 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है। वहीं, सिडनी थंडर की इतने ही मैचों में यह पांचवीं हार है और टीम 10 अंकों के पांचवें स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications