'मैं अवॉर्ड लेने की हकदार नहीं', ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर दिया बड़ा बयान 

India v Australia - Women
किम गार्थ ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए

किम गार्थ (Kim Garth) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women Cricket Team) ने रविवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम (India Women Cricket Team) को एक ओवर शेष रहते 6 विकेट से मात दी।

Ad

गार्थ ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर शैफाली वर्मा (1) और जेमिमा रॉड्रिग्स (13) के विकेट लिए। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बता दें कि मुंबई के डीवाई पाटिल स्‍टेड‍ियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की।

किम गार्थ ने मैच के बाद कहा, 'मैं इस प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। मुझे प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने की उम्‍मीद नहीं थी क्‍योंकि एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वैरहम ने भी शानदार गेंदबाजी की थी। पिच में ऊपर गेंदबाजी करके टीम के लिए विकेट हासिल किए, जो कि अच्‍छी बात रही। इस तरह की परिस्थितियों में यह राज नहीं था कि गेंद को ऊपर की तरफ डालें और लाइन व लेंथ सटीक रखें।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मुझे हवा और सीम दोनों से मूवमेंट मिला। मैंने स्‍टंप्‍स पर गेंद रखने की कोशिश की, जिसका फायदा मिला। मैं भाग्‍यशाली रही कि गेंदबाजी अच्‍छी हुई। भारत में गेंदबाजी करना हमेशा अच्‍छा लगता है। यहां छोटी बाउंड्री है, लेकिन मेरी कोशिश अपना खेल विकसित करने की है।'

वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया की अनुभवी ऑलराउंडर एलिस पेरी ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा, 'मैंने बस अपनी जिम्‍मेदारी निभाई। जीत दर्ज करके हम खुश हैं। हमारी वापसी शानदार रही। भारत ने पिछले मैच में दमदार प्रदर्शन किया था। हमने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार गेंदबाजी की।'

ऑस्‍ट्रेलिया के गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए पेरी ने कहा, 'किम गार्थ ने शानदार शुरुआत की। उन्‍होंने जिस तरह गेंदबाजी की और हमने 20 ओवर तक जिस रन रेट में भारत को बांधा, वो शानदार रहा। मेरे ख्‍याल से पावरप्‍ले में विकेट बहुत महत्‍वपूर्ण रहे। जब आप पर जल्‍दी रन बनाने का दबाव हो, वहां तेज पारी खेलने की कोशिश करना शानदार है। अगर आप अच्‍छा आधार स्‍थापित करें, करीब 150-160 का स्‍कोर बनाए तो जीत की गुंजाईश बढ़ जाती है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications