वर्ल्ड कप खेलने का सपना देख रही टीम को लगा बड़ा झटका, धाकड़ ऑलराउंडर टूर्नामेंट से बाहर; 19 वर्षीय खिलाड़ी को मिला मौका

Darcey Carter,  Womens Cricket World Cup Qualifier, Scotland Team
डार्सी कार्टर बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - @ICC)

Big Change in Scotland Womens Team : पाकिस्तान में इन दिनों आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। पाकिस्तान समेत कई सारी टीमें इस क्वालीफायर में हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट की जो टॉप-2 टीमें होंगी वो भारत में होने वाले वुमेंस वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। स्कॉटलैंड की महिला टीम भी इस वुमेंस वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबलों में हिस्सा ले रही है। इसी बीच स्कॉटलैंड की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। डार्सी कार्टर इंजरी की वजह से बाहर हो गई हैं और उनकी जगह पर किर्स्टी मैक्कोल को टीम में शामिल किया गया है।

Ad

किर्स्टी मैक्कोल की अगर बात करें तो वो 19 साल की खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने काफी अहम समय पर टीम को ज्वॉइन किया है। स्कॉटलैंड की शुरुआत टूर्नामेंट में काफी अच्छी रही है। उन्होंने अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज को शानदार तरीके से हरा दिया था। वो अपने इस मोमेंटम को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे।

डार्सी कार्टर ने पहले मैच में किया था अच्छा प्रदर्शन

डार्सी कार्टर का जहां तक सवाल है तो उनके दाएं हाथ में चोट लग गई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में 48 गेंद पर 25 रन बनाए थे। जबकि गेंदबाजी के दौरान अपने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज की सलामी बल्लेबाज कायना जोसेफ का विकेट चटका दिया था। हालांकि इंजरी की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमेटी से पहले इजाजत लेनी होती है और उसके बाद ही वो खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में आ सकती है।

स्कॉटलैंड ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 11 रनों से मात दी थी। हालांकि वेस्टइंडीज की तरफ से हीली मैथ्यूज ने शानदार प्रदर्शन किया था और नाबाद शतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके बावजूद कैरेबियाई टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। स्कॉटलैंड के लिए सारा ब्रायस ने अर्धशतक और कैथरिन फ्रेजर ने 3 विकेट लिए थे और इसी वजह से टीम ने अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। टीम का अगला मैच मेजबान पाकिस्तान से 11 अप्रैल को लाहौर में है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications