Abhishek Nayar and Natasha Sheikh Love Life: अभिषेक नायर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच बनाए जाने के आठ महीने बाद ही उन्हें बीसीसीआई ने अचानक हटा दिया गया। करियर को धक्का लगता कि उन्हें एक नौकरी की जगह दो- दो नौकरी मिल गईं।बोर्ड ने अभिषेक नायर को सहायक कोच के पद से हटाकर झटका जरूर दिया था, लेकिन उनकी पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें तुरंत वापस बुला लिया। इसके साथ ही उन्हें अगले महीने से शुरू हो रही टी-20 मुंबई लीग में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स का मेंटर भी बनाया गया है।अगर अभिषेक के निजी जिंदगी का जिक्र करें तो उनकी लव स्टोरी काफी अलग है और बाद में उन्होंने अपने प्यार से ही शादी की। अभिषेक ने अपने प्यार को पाने के लिए परिवार और समाज से लड़ाई की। आपको बताते हैं अभिषेक की लव स्टोरी के बारे में।सैलून में हुई थी दोनों की मुलाकातआपको बता दें कि अभिषेक नायर ने अलग धर्म में शादी की है। अभिषेक की वाइफ मुस्लिम समुदाय से आती हैं। उनकी पत्नी का नाम नताशा शेख है, जो एक प्रोफेशनल हेयर और मेकअप आर्टिस्ट हैं। अभिषेक और नताशा की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है। कहा जाता है कि अभिषेक बाल कटवाने नताशा के पास पहुंचे थे, जहां दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे। मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर दोनों ने आपसी सहमति से 7 जून 2014 को शादी कर ली। हालांकि उनकी शादी में अलग-अलग धर्म की वजह से रुकावटें जरुर आई लेकिन उन्होंने अपने प्यार पर किसी भी रुकावट को हावी नहीं होने दिया। दोनों आज अपना शादीशुदा जीवन एंजॉय कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postअभिषेक नायर और नताशा शेख अपनी लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताते हैं। लेकिन अभिषेक नायर हमेशा अपनी पत्नी के सपोर्ट के लिए उनकी सराहना करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रिश्ते पर ज्यादा बात ना करते हुए उन्होंने कहा था कि मेरी वाइफ बहुत सपोर्टिव है और हर मेरे कदम पर मेरा साथ देती है।