KKR के पूर्व बल्लेबाज को मिली कप्तानी, टी20 सीरीज के लिए जबरदस्त टीम का हुआ ऐलान 

Photo Credit: Litton Das Instagram
Photo Credit: Litton Das Instagram

Litton Das captain: बांग्लादेश की टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके समापन के बाद वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी आमने-सामने होंगी, जिसकी शुरुआत 15 दिसंबर से होगी। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश के स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। टीम को लिटन दास के रूप में एक नया कप्तान मिला है।

Ad

बता दें कि दिग्गज शकीब अल हसन और महमूदुल्लाह के संन्यास के बाद बांग्लादेश की टीम फिर से वापसी कर रही है। यही वजह है कि सौम्य सरकार, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन पटवारी, नसुम अहमद, हसन महमूद और रिपन मोंडोल की टी20 टीम में वापसी हुई है।

भारत दौरे पर बांग्लादेश की टी20 टीम की कप्तानी करने वाले नजमुल हुसैन शांतो कमर की चोट से उबर रहे हैं, जिसकी वजह से वह टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वापसी के बाद उन्हें फिर कप्तानी मिलती है या नहीं, क्योंकि सबसे छोटे प्रारूप में उनका प्रदर्शन खराब रहा है।

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें, तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मेहदी हसन मिराज को इसलिए कप्तान नहीं बनाया, क्योंकि वे टी20 टीम का अहम हिस्सा नहीं हैं। इस दौरे पर वे टेस्ट और वनडे के लिए स्टैंड-इन कप्तान हैं। वहीं, तौहीद हृदय, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और रकीबुल हसन को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

लिटन कुमार दास (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, अफीफ हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, शमीम हुसैन पटवारी, शेख महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, रिपन मोंडोल

मालूम हो कि बांग्लदेश टीम के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 22 नवंबर से एंटीगुआ में खेले गए टेस्ट मुकाबले से हुई थी। इस सीरीज के पहले मैच को वेस्टइंडीज ने 201 रन से जीता था। वहीं, मेहमान टीम ने कमबैक करते हुए दूसर मुकाबले को 101 रन से जीतने में कामयाबी हासिल की थी। इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications