IPL 2025 से पहले धाकड़ खिलाड़ी ने की शादी, KKR के स्टार ने जमकर लगाए ठुमके; सामने आया जबरदस्त वीडियो

हरप्रीत बरार
हरप्रीत बरार की शादी की तस्वीर (photo credit: instagram/_ramandeep.singh_)

Ramandeep Singh dance Harpreet Brar wedding: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने फैंस को खुशखबरी दे दी है। जी हां पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हरप्रीत बरार ने शादी कर ली है। केकेआर खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ पोस्ट शेयर की है। जिसमें वह हरप्रीत बरार की शादी में ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

Ad

रमनदीप सिंह ने हरप्रीत बरार की शादी में किया जमकर डांस

रविवार शाम रमनदीप सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह हरप्रीत बरार और उनकी वाइफ के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। रमनदीप अपने दोस्त की शादी में जमकर झूमे। उन्होंने हरप्रीत और उनकी वाइफ के सेलिब्रेशन की एक क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा कि बधाई हो बरार साब। आपको और भाभी जी को जीवन भर खुशियां और प्यार की शुभकामनाएं। पाजी "रैम्बो रैम्बो" के साथ जश्न मना रहा हूं। मेरे स्टाइल गेम को हमेशा सही रखने के लिए धन्यवाद पाजी।

Ad

फैंस भी हरप्रीत बरार को शादी की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं, साथ ही रमनदीप के डांस की तारीफ भी कर रहे हैं। हालांकि हरप्रीत की वाइफ के बारे में कोई खास जानकारी नहीं हैं। वह कितने सालो से रिलेशनशिप में हैं या फिर उनकी वाइफ का नाम क्या है। हरप्रीत ने भी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कोई पोस्ट शेयर नहीं की है, जिससे उनकी वाइफ के बारे में जानकारी मिल सके। हरप्रीत की शादी में शामिल कुछ लोगों ने बैट को ऊपर करके एक साथ डांस किया जो कि काफी यूनिक था।

youtube-cover

आपको बता दें कि रमनदीप सिंह और हरप्रीत बरार दोनों ही आईपीएल के खिलाड़ी है। रमनदीप सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं और हरप्रीत बरार पंजाब किंग्स की तरह से खेलते हैं। हरप्रीत को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था लेकिन उन्हें दोबारा खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया। वहीं रमनदीप को केकेआर ने रिटेन किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications