KKR के मिस्ट्री स्पिनर ने बरपाया कहर, 6 मैचों में झटके 18 विकेट; ENG के खिलाफ वनडे टीम में मिलेगा मौका?

Wonder Cement International Series, 3rd T20: South Africa v India - Source: Getty
Wonder Cement International Series, 3rd T20: South Africa v India - Source: Getty

Varun Chakravarthy May Get Chance in IND vs ENG Odi Series: भले ही भारतीय टीम मौजूदा समय में एक्शन से दूर है, लेकिन भारत में विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच जारी है। ये टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में है और कई खिलाड़ी अपनी टीम को विजेता बनाने के लिए दमखम दिखा रहे हैं। इसमें आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम भी शामिल था। इस घरेलू टूर्नामेंट में वो गेंद से आग उगल रहे थे। अपने जबरदस्त प्रदर्शन के जरिए वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।

Ad

वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलेगा मौका?

बता दें कि 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित नहीं हुआ है। बीसीसीआई जल्द ही सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकता है। प्रमुख स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।

लिमिटेड ओवरों में भारत के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, ऐसे में चक्रवर्ती को स्क्वाड में शामिल किया जाना एक बढ़िया फैसला साबित हो सकता है। दाएं हाथ के इस स्पिनर ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेले 6 मैचों में 18 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.36 का रहा है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले पर टॉप पर हैं।

Ad

33 वर्षीय चक्रवर्ती का अभी तक वनडे डेब्यू नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जरूर खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 18.05 की औसत से 19 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है। लिस्ट ए क्रिकेट में चक्रवर्ती 22 मैचों में 54 विकेट अपने नाम किए हैं।

प्री-क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने तमिलनाडु को दी मात

विजय हजारे ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु की टीम की ओर से खेल रहे थे। प्री-क्वार्टर फाइनल में राजस्थान के हाथों हारने के बाद उनकी टीम का सफर अब खत्म हो चुका है। लेकिन इस मैच में भी चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 9 ओवर के स्पेल में 52 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। राजस्थान ने इस मुकाबले में तमिलनाडु को 19 रन से शिकस्त दी और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications