केएल राहुल ने इंग्लैंड में दिखाई असली क्लास, 1000 गेंद खेलकर बना दिया तगड़ा रिकॉर्ड; गावस्कर और विजय के क्लब में ली एंट्री

kl rahul, murli vijay, sunil gavaskar
केएल राहुल ने गेंद खेलने के मामले में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

KL Rahul Played 1 thousand balls in Test Series: कमाल लाजवाब राहुल इंग्लैंड दौरे पर जमकर रन बरसा रहे हैं, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हो रही है। हालांकि, ये स्टार प्लेयर ओवल टेस्ट की पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गया। केएल राहुल पूरी तरह से सेट होने के बावजूद सिर्फ 14 रन बना पाए। भले ही राहुल की पारी बड़ी नहीं रही, लेकिन फिर भी वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे। दरअसल, राहुल भारत के तीसरे ऐसे ओपनर बन गए हैं, जिन्होंने ओवरसीज टेस्ट सीरीज में 1000 से अधिक गेंद खेली हैं।

Ad

ओवरसीज टेस्ट सीरीज में 1000 या उससे ज्यादा गेंदें खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज

राहुल से पहले ओवरसीज टेस्ट सीरीज में 1000 या उससे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और मुरली विजय के नाम दर्ज था। पूर्व दिग्गज गावस्कर ने ये कारनामा दो बार करके दिखाया है। उन्होंने पहली बार ये उपलब्धि 1977 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में हासिल की थी। उस सीरीज में गावस्कर ने 1032 गेंद खेली थीं।

Ad

उन्होंने दूसरी बार ये कीर्तिमान 1979 में इंग्लैंड की धरती पर हुई टेस्ट सीरीज में अपने नाम किया था, उस सीरीज में गावकसर ने 1199 गेंदों का सामना किया था। वहीं, 2014 में जब भारत की टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था, तब मुरली विजय ने 1054 गेंद खेली थीं।

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज राहुल एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1038 गेंदें खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 मैचों में 58.33 की औसत से 525 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल भले ही ओवल टेस्ट की पहली पारी में फेल हो गए हैं, लेकिन फैंस को उनसे दूसरी इनिंग में एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

लंच ब्रेक तक भारत ने 2 विकेट खोकर बनाए 72 रन

ओवल टेस्ट के पहले दिन के लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 72 रन बनाए। अचानक बारिश होने की वजह से जल्दी लंच ब्रेक लेना पड़ा। साई सुदर्शन (25*) और कप्तान शुभमन गिल (15*) क्रीज पर मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications