KL Rahul Lucknow Captaincy : आईपीएल 2024 में संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच जबसे विवाद हुआ है, तबसे यही कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल को शायद लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी से हटाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि केएल राहुल अब बचे हुए मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे। हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के ही एक ऑफिशियल ने ये खुलासा किया है कि केएल राहुल की कप्तानी पर कोई खतरा नहीं है और टीम उनको नहीं हटाएगी। उन्होंने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया।संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच हुई थी बहससनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में ना तो लखनऊ की बल्लेबाजी चल पाई और ना ही गेंदबाजों ने कुछ किया। इसी वजह से टीम को एकतरफा 10 विकेटों से हार मिली। टीम को मिली इस शर्मनाक हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपना आपा खो बैठे और उन्होंने मैच के बाद मैदान में ही कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी। गोयनका काफी जोर से केएल राहुल के ऊपर चिल्लाते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और लोगों ने संजीव गोयनका की काफी आलोचना की।केएल राहुल को कप्तानी से नहीं हटाया जाएगा - LSG ऑफिशियलवहीं इस घटना के बाद ऐसी खबरें आईं कि केएल राहुल को अब कप्तानी से हटा दिया जाएगा और उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन भी नहीं किया जाएगा। हालांकि आज तक में छपी खबर के मुताबिक इस तरह की खबरें गलत हैं और केएल राहुल को कप्तानी से नहीं हटाया जाएगा। इसके मुताबिक लखनऊ टीम मैनेजमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने कहा,हम क्यों अपने कप्तान को पद से हटाने के लिए कहेंगे और ऐसा करने की जरुरत क्या है। हम अपने अगले मैच के बारे में सोच रहे हैं और कप्तानी में बदलाव का तो कोई सवाल ही नहीं है। कई टीमें ऐसी हैं, जो 9वें और 10वें पायदान पर हैं। जब वो अपने कप्तान को चेंज करने के बारे में नहीं सोच रही हैं तो फिर भला हम क्यों चेंज करें। हमारे पास अभी भी प्लेऑफ में जाने का चांस है। हर एक टीम का बुरा दिन होता है या कप्तानी खराब हो सकती है। इसका मतलब ये नहीं कि कप्तान ही बदल दिया जाए।