केएल राहुल के ऑक्शन में विराट कोहली का जलवा, कई बड़े दिग्गज छूटे पीछे

Sneha
KL Rahul - Athiya Shetty Conducted Auction
विराट कोहली, केएल राहुल और अथिया शेट्टी (Photo Credit - X/@mufaddal_vohra/@ImTanujSingh/Instagam/klrahul)

KL Rahul And Athiya Shetty Conducted Auction: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ मिलकर बीते दिनों एक चैरिटी वेंचर का ऐलान किया था। इस कपल ने विपला फाउंडेशन के लिए धन जुटाने के लिए क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ हाथ मिलाया। इस चैरिटी वेंचर का नाम 'क्रिकेट फॉर ए कॉज' रखा गया। इस वेंचर के तहत राहुल और अथिया ने एक खास क्रिकेट नीलामी का आयोजन करवाया। इस ऑक्शन में विराट से लेकर धोनी तक की चीजें नीलाम हुईं। इस दौरान उन्होंने 1.93 करोड़ रुपए जुटाए।

Ad

विराट कोहली की जर्सी रही सबसे महंगी

ऑक्शन में विराट कोहली की जर्सी सबसे महंगी रही, जिसके लिए 40 लाख रुपए की बोली लगी। बता दें, कोहली ने राहुल को साइन की हुई वर्ल्ड कप की जर्सी दी थी। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के दस्ताने भी इस ऑक्शन का हिस्सा थे, जो 28 लाख रुपए में बिके। भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बैट 24 लाख रुपए जुटाने में कामयाब रहा। वहीं, एमएस धोनी ने भी इस ऑक्शन के लिए अपना बैट दिया था. एमएस धोनी का बैट 13 लाख में बिका।

Ad

वहीं पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का बल्ला और केएल राहुल की जर्सी 11-11 लाख रुपए में बिकी। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की वर्ल्ड कप जर्सी 8 लाख और ऋषभ पंत के आईपीएल बैट को 7 लाख मिले। केएल राहुल ने अपने वर्ल्ड कप बैट का भी ऑक्शन करवाया जो 7 लाख की कीमत में बिका। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर निकोलस पूरन की आईपीएल जर्सी भी ऑक्शन में नजर आई, जिसे 45 हजार रुपए मिले। युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन की आईपीएल जर्सी 50-50 हजार, वहीं जॉस बटलर की आईपीएल जर्सी को 55 हजार में बिकी।

Ad

हर कोई कर रहा इस कपल की तारीफ

विपला फाउंडेशन के साथ मिलकर चलाई गई इस मुहिम के लिए लोग राहुल और आथिया की खूब तारीफ और सराहना कर रहे हैं। ये सारा पैसा जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए इस्तेमाल में लिया जाएगा। केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए खुशी जताई है कि उनका ऑक्शन सफल रहा है। बता दें, ऑक्शन के बारे में बताते हुए अथिया शेट्टी ने कहा था, विपला फाउंडेशन मेरे बचपन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। मैंने स्कूल के बाद कई दिन बच्चों को पढ़ाने और उनके साथ समय बिताने में बिताए हैं। इस ऑक्शन के जरिए मैं अपनी नानी की विरासत को जारी रखने की उम्मीद करती हूं, जिन्होंने सुनने में असमर्थ और बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के इरादे से विपला फाउंडेशन की शुरुआत की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications