KL Rahul Hit Second Hundred at Lord's: स्टाइलिश बल्लेबाजी केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लॉर्ड्स टेस्ट में शतक ठोक दिया है। मौजूदा सीरीज में ये राहुल के बल्ले से निकली दूसरी सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने लीड्स टेस्ट में भी शतक जमाया था। इसी के साथ केएल राहुल ने एक खास कीर्तिमान भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। दरअसल, वह दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में एक से अधिक टेस्ट शतक लगाए हैं।केएल राहुल ने दिलीप वेंगसरकर की बराबरी कीराहुल ने अपना शतक पूरा करने के लिए 176 गेंदों का सामना किया। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके जमाए। अब राहुल दूसरे ऐसे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में लगातार दूसरा टेस्ट शतक लगाया है। भारतीय टीम ने जब 2021 में आखिरी बार इस मैदान पर टेस्ट मुकाबला खेला था, तब भी राहुल के बल्ले से शतक निकला था। राहुल से पहले ये कारनामा पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर कर चुके हैं। उन्होंने लॉर्ड्स में लगातार तीन शतक ठोके हैं। वेंगसरकर इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में तीन टेस्ट शतक लगाए हैं।इंग्लैंड में केएल राहुल ने जड़ी चौथी सेंचुरीटेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड की धरती पर ये केएल राहुल का चौथा शतक है। इसी के साथ वह पहले ऐसे भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 4 टेस्ट शतक लगाए हैं। वहीं, राहुल के टेस्ट करियर का ये 10वां शतक रहा। इस दौरान दिलचस्प बात ये है कि इनमें से 9 शतक राहुल ने विदेशी सरजमीं पर बनाए हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध 4 शतक लगाने के अलावा राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 और ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के विरुद्ध 1-1 शतक लगाया है।हालांकि, राहुल अपना शतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रह सकते और अगली ही गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। शोएब बशीर ने उन्हें हैरी ब्रूक के हाथों कैच लपकवाकर पवेलियन की राह दिखाई। अहम मौके पर आउट होने का दर्द राहुल के चेहरे पर भी साफ नजर आया।