केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पार किया 500 रनों का आंकड़ा, 46 साल बाद बड़े कारनामे को दिया अंजाम

England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

KL Rahul Second Indian Opener to Score 500 runs Away Test Series: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल काफी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह हर गुजरते मैच के साथ नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान अर्धशतक जड़ने के बाद राहुल ने सीरीज में 500 रन भी पूरे कर लिए। 46 सालों बाद ऐसा हुआ है, जब किसी भारतीय ओपनर ने विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में 500 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

Ad

दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल इस मैच की पहली पारी में भी अच्छी लय में नजर आए थे और तेजी से बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन क्रिस वोक्स ने 46 के स्कोर पर उन्हें आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी थी। हालांकि, राहुल अब दूसरी पारी में फिफ्टी जड़ चुके हैं और शतक बनाने के करीब हैं। सीरीज में उनके नाम अब कुल 501 रन हो गए हैं।

केएल राहुल ने 500 रन किए पूरे

46 सालों के लंबे अंतराल के बाद किसी भारतीय ओपनर ने विदेशी धरती पर एक टेस्ट सीरीज में इतने रन बनाए हैं। आखिरी बार ये कारनामा 1979 में दिग्गज सुनील गावस्कर ने करके दिखाया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 542 रन बनाए थे। गावस्कर ने अपने पूरे टेस्ट करियर में दो बार विदेशी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 500 प्लस रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है।

Ad

भारतीय टीम इंग्लैंड से 137 रन पीछे

मैनचेस्टर टेस्ट की बात करें, तो चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे। मेहमान टीम अभी भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। राहुल (87) और कप्तान शुभमन गिल (78*) क्रीज पर डटे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इंग्लैंड की इस लीड को मैच के आखिरी दिन में कितने ओवरों में पार करती है। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि टीम किसी तरह ये मुकाबला ड्रॉ करवाने में कामयाब हो जाए, ताकि उसके पास सीरीज जीतने का मौका बना रहे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications