भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में बिना छक्का लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, केएल राहुल समेत कई बड़े नाम शामिल 

England v India - 5th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

Top 10 Indian Batters Most Runs In A Test Series Without Hitting Six: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट ओवल में खेल रही है। इस मैच में अभी भारत की दूसरी पारी चल रही है लेकिन ओपनर केएल राहुल के लिहाज से दौरे का अंत हो चुका है। राहुल ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी कर ली है और अब उनकी बैटिंग नहीं आनी है। इस टूर पर दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और उन्होंने 500 से ज्यादा रन अपने नाम किए। राहुल ने कई मौकों पर कमाल की बल्लेबाजी की और भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया।

Ad

हालांकि, इस धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड टूर पर सीरीज के दौरान राहुल एक भी छक्का नहीं लगा पाए। इसी वजह से उन्होंने अपना नाम उन भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दर्ज करा लिया है, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में बिना छक्का लगाए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप 10 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।

10. गुंडप्पा विश्वनाथ (497 रन)

वेस्टइंडीज ने 1978/79 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में गुंडप्पा विश्वनाथ ने 6 मैचों की 7 पारियों में 71 की औसत से 497 रन बनाए थे। हालांकि, विश्वनाथ के बल्ले से एक भी छक्का नहीं देखने को मिला था।

9. वीवीएस लक्ष्मण (503 रन)

2000/01 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था, जिसमें वीवीएस लक्ष्मण का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था। इस सीरीज में 3 मैचों की 6 पारियां में लक्ष्मण ने 83.83 की औसत से 503 रन बनाए। हालांकि, उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं आया।

8. वीनू मांकड़ (526 रन)

1955/56 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में वीनू मांकड़ 4 टेस्ट की 5 पारियों में 105.20 की औसत से 526 रन बनाए थे लेकिन उनके बल्ले से एक भी सिक्स नहीं आया था।

7. केएल राहुल (532 रन)

इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर केएल राहुल ने 5 मैचों की 10 पारियों में 53 से ज्यादा की औसत से 532 रन बनाए। इस दौरान राहुल ने 69 चौके लगाए लेकिन छक्का लगाने के मामले में सफल नहीं हुए।

Ad

6. सुनील गावस्कर (542 रन)

1979 में इंग्लैंड के दौरे पर सुनील गावस्कर का बल्ला खूब बोला था। गावस्कर ने 4 मैचों की 7 पारियों में 542 रन बनाए थे, जो कि इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज के दौरान किसी भी भारतीय ओपनर द्वारा सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी है। इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के बावजूद गावस्कर सीरीज में एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे।

5. विजय हजारे (543 रन)

1948/49 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विजय हजारे ने 543 रन बनाने में कामयाबी हासिल की लेकिन वह एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे।

4. रूसी मोदी (560 रन)

1948/49 में वेस्टइंडीज ने भारत का दौरा किया था। इस सीरीज में रूसी मोदी ने 10 पारियों में 560 रन जड़े थे। हालांकि, छक्का लगाने के मामले में मोदी का खाता नहीं खुला था।

3. संजय मांजरेकर (569 रन)

1989/90 में भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां टेस्ट सीरीज में संजय मांजरेकर ने रनों का अंबार लगा दिया था। मांजरेकर ने 4 मैचों की 7 पारियों में 94.83 की औसत से 569 रन बनाए थे। इसके बावजूद उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं आया था।

2. विजय मांजरेकर (586 रन)

1961/62 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विजय मांजरेकर ने 8 पारियों में 586 रन बनाने में सफलता हासिल की थी। हालांकि, विजय भी छक्का लगाने में सफल नहीं हुए थे।

1. राहुल द्रविड़ (602 रन)

इस लिस्ट में टॉप पर राहुल द्रविड़ का नाम है। द्रविड़ ने 2002 के इंग्लैंड दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी की थी और सीरीज में 602 रन बनाए थे। हालांकि, उनके एक भी बार छक्का लगाने में सफलता हासिल नहीं हुई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications