5 Indian Batters Scored Most Test Runs At Oval: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर जारी है। इस सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में 23 से 27 जुलाई के बीच खेला गया जो ड्रॉ रहा। इसी वजह से 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम के पास पांचवें टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका रहेगा। पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाना है। इस मैदान पर भारत ने अब तक 15 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज की है।ऐसे में यहां का रिकॉर्ड बहुत उम्मीद देने वाला नहीं है। हालांकि, कुछ भारतीय बल्लेबाज रहे हैं, जिनका ओवल में बल्लेबाजी रिकॉर्ड शानदार रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम उन 5 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने ओवल में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन स्कोर किए हैं।5. गुंडप्पा विश्वनाथगुंडप्पा विश्वनाथ की गिनती भारत के सबसे अच्छे टेस्ट बल्लेबाजों में की जाती है। इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के ओवल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। विश्वनाथ ने ओवल में 3 टेस्ट की 6 पारियों में 241 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।4. केएल राहुल इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर कमाल की फॉर्म में चल रहे केएल राहुल का बल्ला भी ओवल में खूब चला है। ऐसे में उनसे पांचवें टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। राहुल ने यहां पर 2 टेस्ट की 4 पारियों में 62.25 की औसत से 249 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी आया है।3. रवि शास्त्रीभारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज में कमेंट्री पैनल में शामिल ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने ओवल में टेस्ट फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी वजह से उनका नाम इस वेन्यू पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। शास्त्री ने ओवल में 2 मैच की 3 पारियों में 84.33 की औसत और 1 शतक की मदद से 253 रन बनाए हैं।2. सचिन तेंदुलकरक्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। ओवल में तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान 4 टेस्ट खेले, जिनकी 6 पारियों में 45.33 की औसत से 272 रन बनाए। इस दौरान तेंदुलकर कोई शतक नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने 3 अर्धशतक जरूर लगाए।1. राहुल द्रविड़ओवल के मैदान पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का कारनामा राहुल द्रविड़ ने किया है। द्रविड़ ने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 110.75 की औसत से 443 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक भी आया है।