5 भारतीय ओपनर जो सिडनी में लगा चुके हैं टेस्ट शतक, केएल राहुल भी शामिल

Neeraj
Australia v India - 4th Test: Day 3 - Source: Getty
Australia v India - 4th Test: Day 3 - Source: Getty

5 Indian openers with hundred in Sydney test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम और सीरीज का निर्णायक मुकाबला सिडनी में शुक्रवार से खेला जाना है। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया 10 साल के बाद पहली बार इस सीरीज पर कब्जा जमाने की पूरी कोशिश कर रही है। सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी थोड़ी आसान रहने की उम्मीद है। ऐसे में भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि एक बार फिर ओपनर उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाएं। आइए एक नजर डालते हैं सिडनी में टेस्ट शतक लगा चुके पांच भारतीय ओपनर बल्लेबाजों पर।

Ad

#5 सुनील गावस्कर

सिडनी में टेस्ट शतक लगाने वाले सुनील गावस्कर भारत के पहले ओपनर बल्लेबाजों में से एक हैं। गावस्कर ने इस मैदान में तीन टेस्ट में चार बार बल्लेबाजी की है और जिसमें उन्होंने एक शतक लगाया है। उनकी शतकीय पारी 1986 में आई थी जब उन्होंने 172 रन बना दिए थे।

#4 कृष्णमचारी श्रीकांत

पूर्व भारतीय ओपनर और मुख्य चयनकर्ता रह चुके कृष्णमचारी श्रीकांत भी सिडनी में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर में से एक हैं। श्रीकांत ने 1986 में ओपनिंग करते हुए 116 रनों की पारी खेली थी। उनकी यह पारी उसी मैच में आई थी जिसमें सुनील गावस्कर ने भी शतक लगाया था। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 191 रनों की साझेदारी की थी।

#3 वीवीएस लक्ष्मण

मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण को भारत ने 2000 के अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी। पहली पारी में केवल सात रन बनाकर आउट हुए लक्ष्मण ने दूसरी पारी में ओपनर के तौर पर शानदार शतक जड़ा था। लक्ष्मण ने 167 रनों की अद्भुत पारी खेली थी।

#2 केएल राहुल

केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ही लगाया था। 2014-15 के दौरे पर ही राहुल का टेस्ट डेब्यू हुआ था और सिडनी में उन्होंने 110 रनों की खूबसूरत पारी खेली थी। राहुल की यह पारी तब आई थी जब भारत ने तीसरी ही गेंद पर बिना खाता खुले मुरली विजय का विकेट गंवा दिया था।

#1 रवि शास्त्री

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेडकोच रवि शास्त्री सिडनी में टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय ओपनर बल्लेबाज हैं। शास्त्री ने 1992 में ये पारी खेली थी। उनकी इस पारी के अलावा इस मैच में सचिन तेंदुलकर द्वारा भी 148 रन बनाए जाने के दम पर भारत ने यह मुकाबला अपने लिए काफी मजबूत बना दिया था। हालांकि, आस्ट्रेलिया ने किसी तरह मैच को ड्रॉ कर लिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications