केएल राहुल और करुण नायर हुए फ्लॉप, मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में किया निराश; कुलदीप यादव भी नहीं कर पाए प्रभावित

Australia v India - Men
कई भारतीय खिलाड़ी पहले दिन फ्लॉप रहे

Indian Players Flopped In Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी के मुकाबले आज से स्टार्ट हो गए हैं। इस दौरान विराट कोहली समेत कई सारे दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद बीसीसीआई काफी सख्त हो गई है और सभी प्लेयर्स को रणजी ट्रॉफी में खेलने की हिदायत दी है। इसी वजह से टीम इंडिया के जो खिलाड़ी इंडिया-इंग्लैंड टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, वो इस वक्त रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। हालांकि ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन खेल के पहले दिन अच्छा नहीं रहा।

Ad

रणजी ट्रॉफी में खेल के पहले दिन केएल राहुल, करुण नायर, इशान किशन और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। वहीं कुलदीप यादव भी इंजरी से वापसी के बाद कुछ खास नहीं कर पाए। आइए जानते हैं प्लेयर्स का प्रदर्शन कैसा रहा।

रणजी ट्रॉफी में प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

कर्नाटक vs हरियाणा

कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 267 रन बना लिए हैं। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 91 रनों की शानदार पारी खेली और देवदत्त पडीक्कल ने भी 43 रन बनाए। हालांकि केएल राहुल 37 गेंद पर सिर्फ 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

झारखंड vs तमिलनाडु

इस मैच में तमिलनाडु पहले खेलते हए मात्र 106 रन पर ही सिमट गई। उत्कर्ष सिंह ने 6 विकेट लिए। जवाब में झारखंड ने भी 5 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है।

मध्य प्रदेश vs उत्तर प्रदेश

इस मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 335 रन बना लिए हैं। यूपी के लिए कुलदीप यादव 72 रन देकर 1 ही विकेट ले पाए।

विदर्भ vs हैदराबाद

विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए और जवाब में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। करुण नायर विदर्भ के लिए सिर्फ 3 ही रन बना सके। जबकि हैदराबाद के लिए मोहम्मद सिराज मात्र एक ही विकेट चटका सके।

रेलवे vs दिल्ली

रेलवे ने विराट कोहली की दिल्ली के खिलाफ 241 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं। कल विराट कोहली बैटिंग करने के लिए आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications