3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन करना साबित हो सकता है घाटे का सौदा

3 players can be risky retention for franchise in ipl 2025
मोहम्मद शमी पिछला सीजन चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे (Photo Credit: X/@gujarat_titans)

3 players retention may be risky in IPL 2025: आईपीएल 2025 की चर्चा अभी से शुरू हो गई है, क्योंकि इस साल के अंत तक आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन संभव है। इससे पहले सभी आईपीएल टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की जानकारी देनी होगी। ऐसे में जाहिर तौर पर सभी टीमों को भारी दुविधा का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, बावजूद इसके आने वाले समय में कई ऐसे बड़े नामों का खुलासा संभव है, जो रिटेन किए जा सकते हैं लेकिन इनमें से कुछ अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

Ad

3. ईशान किशन

आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ईशान किशन को रिटेन करना फ्रेंचाइजी के बड़ा जोखिम साबित हो सकता है। आईपीएल 2024 में ईशान ने 14 मुकाबले खेलते हुए 22.85 के औसत से 320 रन बनाए थे। पिछले कुछ समय से इस बल्लेबाज का प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा है। ऐसे में उन्हें रिटेन करना एक जोखिम भरा कदम होगा।

2. मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बीते सीजन चोटिल होने के बाद आईपीएल से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में आगामी आईपीएल 2025 के लिए गुजरात की टीम शमी को रिटेन करने पर विचार कर सकती है। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से शमी मैदान से बाहर हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस को मद्देनजर रखते हुए रिटेन करना गुजरात टाइटंस के लिए भारी पड़ सकता है। इसका असर आगामी मेगा ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी के पास बची कीमत पर भी देखने को मिल सकता है।

Ad

1. केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं, जिसके चलते उन्हें रिटेन या रिलीज करने की बात कही जा रही है। दरअसल, बतौर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद, आईपीएल 2024 में राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। राहुल ने 37.14 की औसत से कुल 520 रन जड़े थे लेकिन उनके स्ट्राइक रेट की आलोचना हुई थी। इसके अलावा राहुल को टीम इंडिया की टी20 टीम से भी लगभग दो साल से बाहर रखा गया है। ऐसे में राहुल को भारी कीमत में रिटेन करना एक जोखिम साबित हो सकता है। इसी वजह से फ्रेंचाइजी काफी सोच समझकर फैसला ले सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications