SL vs IND: केएल राहुल नेट पर लगा रहे थे ताबड़तोड़ शॉट, कैमरे के पीछे से आई ये किसकी आवाज; देखें वीडियो

vishal
kl rahul net practice
केएल राहुल नेट पर प्रैक्टिस करते हुए (X/@klrahul)

SL vs IND KL Rahul Practice Session Video: टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद वनडे सीरीज का आगाज होगा। वनडे सीरीज में कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो रही है। जिनमें से एक विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी हैं। आईपीएल 2024 के बाद से केएल राहुल क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे थे, क्योंकि टूर्नामेंट में उनका प्रदर्श कुछ खास नहीं रहा था। अब केएल राहुल वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

Ad

सोशल मीडिया पर छाया केएल राहुल का वीडियो

सोशल मीडिया पर केएल राहुल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल नेट पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। राहुल को बड़े शॉट की तैयारी करते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही केएल राहुल शॉट खेलते हैं तो कैमरे के पीछे से आवाज आती है गुड़ शॉट भैया...अब राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

केएल राहुल हैं वनडे टीम का हिस्सा

आईपीएल 2024 में केएल राहुल के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हुई। जिसके चलते उनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला था। जिम्बाब्वे दौरे से भी राहुल को नजरअंदाज कर दिया गया था, हालांकि अब राहुल को श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल ने अपना आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेला था।

वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे मैच (2 अगस्त, 2024)

दूसरा वनडे मैच (4 अगस्त, 2024)

तीसरा वनडे मैच (7 अगस्त, 2024)

बता दें, वनडे सीरीज में केएल राहुल के साथ-साथ रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की भी क्रिकेट मैदान पर वापसी हो रही है। रोहित और विराट टी20 विश्व कप 2024 के बाद से ब्रेक पर थे। एक बार फिर से रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications