भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सर्जरी के बाद उन्होंने बताया कि उनकी इंजरी कैसी है। राहुल के मुताबिक उनकी सर्जरी सफल रही है और वो रिकवरी की राह पर हैं।केएल राहुल को आईपीएल के बाद चोट लग गई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले वो ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से वो उस सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद वो इंग्लैंड दौरे से भी बाहर हो गए।केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी इंजरी को लेकर दिया अपडेटहालांकि केएल राहुल ने अब अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा,मेरे लिए कुछ हफ्ते मुश्किलों भरे रहे लेकिन सर्जरी सफल रही। मैं अच्छी तरह से रिकवर कर रहा हूं। मेरे रिकवरी की शुरूआत हो गई है। आपके संदेश और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। जल्द मिलते हैं। View this post on Instagram Instagram Postकेएल राहुल की कमी इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को खल सकती है। क्योंकि पिछले साल उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और वह भारत के लिए दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज थे। उन्होंने चार मैचों में 39.38 की औसत से 315 रन बनाये थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था।पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर का मानना है कि टॉप ऑर्डर में केएल राहुल की गैरमौजूगी से एक बड़ा गैप आ गया है। उन्होंने कहा कि इंग्लिश परिस्थितियों में बल्लेबाजी मुश्किल होगी क्योंकि भारत ने लम्बे समय से यहां पर बल्लेबाजी नहीं की है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा के भी इस टेस्ट मैच से बाहर होने की संभावना है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।