Team who may release their captain: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है। इसी वजह से अगले सीजन के लिए अभी से काफी उत्साह है, क्योंकि फैंस को कई बड़े फेरबदल देखने को मिलने की उम्मीद रहेगी। मेगा ऑक्शन में सभी टीम के पास सीमित मात्रा में ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प रहता है, जिसकी वजह से ना चाहते हुए भी कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ता है। ऐसे में इस बार भी कुछ बड़े नाम ऑक्शन का हिस्सा बन सकते हैं, जिसमें कुछ टीम के कप्तान भी नजर आ सकते हैं।आईपीएल का आखिरी मेगा ऑक्शन 2022 के सीजन से पहले हुआ था और उस दौरान कई टीम ने नए कप्तान बनाए थे। हालांकि, इसके बाद अगले 3 सीजन कुछ ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिले लेकिन इस बार इन कप्तानों को रिलीज किया जा सकता है। इनमें से कुछ का व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन टीम उनके नेतृत्व में सफल नहीं रही, जबकि कुछ दोनों ही मोर्चे पर फ्लॉप साबित हुए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 कप्तान का जिक्र करने जा रहे हैं, जो अपनी टीम द्वारा रिलीज किए जा सकते हैं।3. फाफ डू प्लेसीआईपीएल में अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिलीज किए गए दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी को अपने साथ जोड़ा था और उन्हें कप्तान भी बनाया। इन 3 सीजन में टीम दो बार प्लेऑफ तक पहुंची। आईपीएल 2024 में आरसीबी की शुरुआत खराब रही थी लेकिन फिर दूसरे चरण में लगातार जीत का सिलसिला शुरू हुआ और टीम टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि, एलिमिनेटर मैच में हार के कारण उसे बाहर होना पड़ा था। रिपोर्ट्स हैं कि बेंगलुरु की टीम अब एक भारतीय कप्तान का विकल्प देख रही है, ऐसे में फाफ को रिलीज किया जा सकता है।2. शिखर धवनपंजाब किंग्स ने अपनी किस्मत बदलने के लिए लगातार कप्तान बदले और फिर 2023 के सीजन से पहले दिग्गज भारतीय ओपनर शिखर धवन को लीडर बनाया। शिखर की कप्तानी में भी पंजाब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वहीं, आईपीएल के 17वें सीजन में धवन सिर्फ कुछ मैचों में ही कप्तानी कर पाए और चोटिल होकर बाहर ही रहे। उनका खुद का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि शिखर को रिलीज किया जा सकता है और वो मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं।1. केएल राहुलआईपीएल 2022 से 2024 तक केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की लेकिन अब लगता है कि उनका इस टीम के साथ नाता टूट सकता है। राहुल ने पहले दो सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया लेकिन पिछले सीजन एलएसजी लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। कप्तानी के साथ-साथ राहुल का बल्लेबाजी अप्रोच भी सवालों के घेरे में रहा और उनके कम स्ट्राइक रेट की खूब चर्चा हुई। माना जा रहा है कि लखनऊ की टीम अब किसी और को कप्तान बनाने का विचार कर रही है, जबकि राहुल भी अब इस टीम का साथ छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में राहुल को रिलीज किया जा सकता है।