केएल राहुल बेंगलुरु की टीम को करेंगे ज्वाइन? दिल्ली कैपिटल्स के मालिक से पूछा खास सवाल; जानें पूरा मामला

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 3 - Source: Getty

KL Rahul showing football skills to Parth Jindal: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। राहुल ने अभी दिल्ली की टीम ज्वाइन भी नहीं की है और टीम के मालिकों से मिले भी नहीं हैं, लेकिन उन्होंने एक खास संदेश पार्थ जिंदल को भेज दिया है। राहुल ने जिंदल की स्वामित्व वाली बेंगलुरु फुटबॉल क्लब में जगह के बारे में उनसे पूछताछ की है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Ad

केएल राहुल ने दिखाई फुटबॉल स्किल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की अंतिम पारी में जब भारत जीत से एक विकेट दूर था तभी राहुल की स्किल टीवी पर दिख गई। शॉर्ट थर्ड पर खड़े राहुल की ओर गेंद लुढ़कते हुए आई जिसे उन्होंने पैरों से लड़ाकर हवा में उछाला और फिर अपने पैरों से ही उसे उछालते रहे। फुटबॉलर अक्सर वॉर्मअप के दौरान ऐसा करते रहते हैं जिसे जगलिंग कहा जाता है।

Ad

राहुल ने पैर से लड़ाकर गेंद को उछालने के बाद पांच बार उसे दोनों पैरों के सहारे हवा में उछाला और फिर बाएं हाथ से कैच कर लिया। जैसे ही उन्होंने गेंद को उछालना शुरू किया वैसे ही कमेंट्री बॉक्स के लोगों के मुंह से भी नाइस स्किल निकल गया।

पार्थ जिंदल से राहुल ने पूछा सवाल

राहुल ने अब ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और पार्थ जिंदल को टैग करके सवाल पूछा है। राहुल ने उनसे पूछा है कि क्या उनके क्लब बेंगलुरु एफसी में जगह खाली है। राहुल को स्टोरी लगाए कुछ ही समय हुआ कि इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

पार्थ की ओर से उन्हें जवाब क्या आया है ये अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि, पार्थ भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और वह भी कई अच्छे पोस्ट करते रहते हैं। पार्थ के पिता सज्जन जिंदल ने 2017 में बेंगलुरु एफसी की शुरुआत की थी। फिलहाल पार्थ इस क्लब के CEO हैं और पूरा कामकाज देखते हैं। बेंगलुरु काफी सफल क्लब रहा है जिसने 11 साल में सात खिताब जीत लिए हैं। बेंगलुरु ने दो आईलीग और एक बार ISL का खिताब जीता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications