‘स्कूल में भी मैं कभी निलंबित...,’ KL Rahul ने सालों बाद 'कॉफी विद करण' विवाद को लेकर बयां किया दर्द

vishal
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants - 2024 Indian Premier League - Source: Getty

Kl Rahul On koffee With Karan Controversy: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के लिए ये साल अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल 2024 में राहुल का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसके बाद उनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। इसके बाद श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए राहुल को टीम में चुना गया था, लेकिन इस पूरी सीरीज में राहुल का बल्ला खामोश रहा था। अब देखने वाली बात होगी क्या बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए राहुल को टीम में जगह मिलती है? इस बीच केएल राहुल 'कॉफी विद करण' शो में जाने के बाद छिड़े विवाद का खुलासा किया है।

Ad

पॉडकास्ट पर केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा

दरअसल साल 2019 में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में केएल राहुल और टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी पहुंचे थे। इन दोनों के इस शो में जाने के बाद विवाद छिड़ गया था। जिसको लेकर अब खुलासा करते हुए केएल राहुल निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट पर कहा कि,

कुछ साल पहले मुझे काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता था। हर छोटी चीज के लिए मैं ट्रोल हो जाता था। लेकिन मैं इससे अच्छी तरीके से निपट भी लेता था। मुझे इसकी ज्यादा परवाह नहीं थी। साक्षात्कार एक अलग दुनिया थी। अब मैं ऐसा नहीं करता, क्योंकि उस इंटरव्यू ने मुझे बहुत अधिक आघात पहुंचाया था। जिसके चलते मुझे टीम से निलंबित कर दिया गया। मैं कभी स्कूल से निलंबित नहीं किया गया था। स्कूल में भी मैंने काफी शरारते की थी लेकिन निलंबित कभी नहीं हुआ था

दरअसल कॉफी विद करण शो के दौरान राहुल और हार्दिक ने कुछ टिप्पणियां की थीं। जिसके बाद उनको काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनको निलंबित करने का फैसला कर लिया था। जब ये एपिसोड प्रसारित हुआ उस वक्त केएल राहुल और हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद थे। एपिसोड सामने आने के बाद विवाद छिड़ा और उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही वापस भारत लौटना पड़ा था। इस दिन को केएल राहुल आज तक नहीं भुला पाए हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications