केएल राहुल ने मैनचेस्टर में दिखाया कमाल, चेतेश्वर पुजारा को पछाड़कर हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि

England v India - 4th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

Most Runs for India in WTC: केएल राहुल इन दिनों टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर हैं। वह टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान उनका फॉर्म काफी जबरदस्त रहा है। इंग्लैंड और भारत के बीच आज इस टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू हुआ है, जिसमें राहुल ने 46 रन की अहम पारी खेली। इस पारी की बदौलत राहुल ने एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। दरअसल, अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Ad

केएल राहुल ने चेतेश्वर पुजारा के रिकॉर्ड की उड़ाई धज्जियां

केएल राहुल ने अपनी इस पारी के दौरान चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ने का काम किया। दरअसल, राहुल से पहले भारत की तरफ से WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पुजारा सातवें नंबर पर थे। उन्होंने WTC में 35 मुकाबले खेले हैं और 29.98 की औसत से 1769 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल के 1773 रन बनाने के बाद, पुजारा अब आठवें नंबर पर खिसक गए हैं।

राहुल ने ये रन 28 मैचों में बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 35.46 का रहा है और इसमें 5 शतक और 7 फिफ्टी शामिल हैं। 137 रन राहुल का उच्चतम स्कोर रहा है। इस लिस्ट में राहुल से आगे रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (2677), विराट कोहली (2617), शुभमन गिल (2500), रवींद्र जडेजा (2212) और यशस्वी जायसवाल (2076*)हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए हैं। उन्होंने 40 मुकाबलों में 41.15 की औसत की मदद से 2716 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन ने 9 शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं।

राहुल फिफ्टी बनाने से चूके

मैनचेस्टर टेस्ट में राहुल काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रन की अहम पार्टनरशिप निभाई। राहुल अपना अर्धशतक पूरा करने से महज 4 रन दूर थे, तभी क्रिस वोक्स ने उनका विकेट हासिल कर लिया। इस तरह भारतीय पारी का पहला विकेट गिरा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications