'जबरदस्ती का पक्षपात और समर्थन...', केएल राहुल को टीम इंडिया में फिर मिला मौका; सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लगाई क्लास

राहुल ने पहले वनडे में 31 रन बनाए थे
राहुल ने पहले वनडे में 31 रन बनाए थे

KL Rahul Playing in 2nd ODI against SL: श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज कोलंबो में ही खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में जहां दो बदलाव हुए हैं, वहीं मेन इन ब्लू की अंतिम एकादश में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। केएल राहुल को फिर से मौका दिए जाने से फैंस थोड़े गुस्से में नजर आ रहे हैं।

Ad

दरअसल, पहले वनडे में केएल राहुल अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से काफी ज्यादा ट्रोल हुए थे। उन्होंने 43 गेंदों में 31 रन बनाए थे। राहुल ने सेट होने के बावजूद बड़े शॉट्स खेलने का प्रयास नहीं किया था। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला वनडे टाई हो गया था। भारतीय फैंस मैच टाई होने का दोषी राहुल को मान रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि दूसरे मैच में ऋषभ पंत की टीम में वापसी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राहुल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

दूसरे वनडे में केएल राहुल को प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

Ad

(इस आदमी की वजह से हमारा वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा। फिर भी बीसीसीआई इसका समर्थन कर रही है। मेरे ट्वीट को बुकमार्क करें अगर यह आदमी कोई वर्ल्ड कप खेलता है तो भारत कभी नहीं जीत पाएगा क्योंकि यह आदमी कायर है। जबरदस्ती का पक्षपात और समर्थन।)

Ad

(रोहित शर्मा ने पुष्टि की कि केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे और ऋषभ पंत फिर से ड्रिंक सर्व करेंगे।)

Ad

(केएल राहुल की जगह आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत को मौका देना बेहतर है, जो बाउंड्री लगाने में संघर्ष करते हैं और टीम पर दबाव बनाते हैं। क्या आपको विश्व कप फाइनल याद है?)

Ad
Ad
Ad
Ad

(आपको याद दिला दूं, ऋषभ पंत को श्रेयस अय्यर के लिए नहीं बल्कि केएल राहुल के लिए बाहर किया गया है।)

आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, जेनिथ लियानागे, कमिंडू मेंडिस, दुनिथ वेल्लालागे, अकीला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफ्री वेंडरसे।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications