KL Rahul & Athiya Shetty Announce Charity Venture Auction: क्रिकेटर केएल राहुल इस समय टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बीच केएल राहुल ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ मिलकर एक चैरिटी वेंचर का ऐलान किया है। इस कपल ने विपला फाउंडेशन के लिए धन जुटाने के लिए क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ हाथ मिलाया है। इस चैरिटी वेंचर का नाम 'क्रिकेट फॉर ए कॉज' रखा गया है। इस वेंचर के तहत राहुल और अथिया ने एक खास क्रिकेट नीलामी का आयोजन किया है। इसमें कई बड़े खिलाड़ी अपनी फेवरेट चीजें डोनेट करेंगे और फाउंडेशन के लिए धन जुटाने का काम करेंगे।केएल राहुल-अथिया शेट्टी की इस मुहिम में ये क्रिकेटर्स शामिलकेएल राहुल और अथिया शेट्टी इस अभियान के लिए राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ-साथ जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे नामों को एक साथ लाए हैं. ये नीलामी 23 अगस्त को होगी। View this post on Instagram Instagram Postक्या बोले केएल राहुल-अथिया शेट्टी?इस पहल के बारे में बात करते हुए अथिया शेट्टी ने कहा, विपला फाउंडेशन मेरे बचपन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। मैंने स्कूल के बाद कई दिन बच्चों को पढ़ाने और उनके साथ समय बिताने में बिताए हैं। इस ऑक्शन के जरिए मैं अपनी नानी की विरासत को जारी रखने की उम्मीद करती हूं, जिन्होंने सुनने में असमर्थ और बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के इरादे से विपला फाउंडेशन की शुरुआत की थी।वहीं, वहीं केएल राहुल ने कहा कि स्कूल में मेरा पहला दौरा बहुत भावुक था और बच्चों ने मुझे इस महान पहल में हर संभव तरीके से योगदान देने के लिए प्रेरित किया, जिसका हिस्सा अथिया का परिवार रहा है। जब मैंने क्रिकेट बिरादरी से संपर्क किया, तो उन्होंने भी इस महान उद्देश्य के लिए अपने कीमती क्रिकेट आइटम दान करने में उतना ही सहयोग किया। नीलामी में भाग लेकर और यादगार वस्तुओं के लिए बोली लगाकर, प्रत्येक बोलीदाता इन विशेष बच्चों के जीवन में बदलाव लाने में हमारे साथ जुड़ रहा है।