केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी फैशन के मामले में सबसे आगे, हर ट्रैंड को करती है फॉलो

athiya shetty
फैशन के मामले में सबसे आगे केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी (photo credit: instagram/athiyashetty)

Fashion queen Athiya Shetty: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपने फैंस के दिल में बसते हैं। लेकिन केएल राहुल के दिल पर उनकी पत्नी अथिया शेट्टी राज करती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपने ग्लैमरस अंदाज और फैशन सेंस की वजह से वह अपने फैंस की सुपरस्टार है।

Ad

अथिया की खूबसूरती की बात करें तो वह किसी अप्सरा से कम नहीं है। जिसकी वजह से अथिया को फैशन क्वीन कहा जाता है। अथिया फैशन ट्रेंड को बखूबी फॉलो करना जानती है। जिसकी वजह से वह हर जगह सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं। और अपने अच्छे ड्रेसिंग की वजह से उन्हे कभी ट्रोलिंग का सामना नहीं करना पड़ा।

एथनिक लवर हैं अथिया

अथिया हर आउटफिट में गजब की लगती है। फिर चाहे वह वेस्टर्न हो या एथनिक सभी में सुंदर लगती है। लेकिन अक्सर अथिया को एथनिक में स्पॉट किया गया। अथिया को एथनिक ज्यादा पसंद है।

Ad

लंबे समय की डेटिंग के बाद की थी शादी

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। जिसके बाद प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने रिश्ते को नाम दिया। साल 2023 में आथिया और राहुल ने शादी की। अथिया अक्सर अपने पति केएल राहुल और उनकी टीम को चीयरअप करने के लिए स्टेडियम नजर आ चुकी हैं।

वहीं केएल राहुल को जब समय मिलता है। तब वह अपनी पत्नी संग विदेश टूर पर निकल जाते हैं। दोनों को कई बार स्पॉट किया गया है। आथिया और राहुल परफेक्ट कपल है। आपको बता दें कि अथिया बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की लाड़ली हैं।

ग्लैमरस अंदाज और फैशन सेंस के हर किसी का ध्यान खींचा

आथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अपने पूरे परिवार के साथ हाल ही में एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अंनत अंबानी और राधिका की शादी में नजर आए थे। जहां केएल राहुल ने ऑफ- व्हाइट और पीले रंग की शेरवानी पहनी थी। वहीं आथिया ने सुंदर सी साड़ी पहन रख थी। जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थी। इस दौरान अथिया ने अपने ग्लैमरस अंदाज और फैशन सेंस के हर किसी का ध्यान खींचा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications