Hasin Jahan Gets Relief From Kolkata Court: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पर्सनल लाइफ में हमेशा ही उथल- पुथल मची रहती है। मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मोहम्मद शमी पर इशारों- इशारों में आरोप लगाती हुई नजर आती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हसीन जहां खुलकर महोम्मद शमी पर तरह-तरह के आरोप लगा रही हैं। हाल ही में शमी अपनी बेटी आयरा से मिले थे, उन्होंने अपनी बेटी को शॉपिंग कराई, उसके साथ खुशनुमा पल बिताए। आयरा भी अपने पिता से मिलकर काफी खुश नजर आई थीं। पर हसीन जहां ने उसको लेकर भी कई आरोप लगाए थे।मोहम्मद शमी ने बेटी से मिलने वाले खुशनुमा पलों को कैमरे में कैद कर इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर किया था। जिसकी वजह से हसीन जहां मोहम्मद शमी पर तरह- तरह के आरोप लगाती हुईं नजर आई थीं। वहीं बुधवार शाम हसीन जहां ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक बेहद खास पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने और शमी के केस के बारे में काफी कुछ कहा बताया है। साथ ही यह भी बताया कि एक मामले में उन्हें कोर्ट से राहत भी मिली है।हसीन जहां के पक्ष में कोर्ट का फैसलाहसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने और शमी के तलाक के केस के बारे में अहम जानकारी दी है। हसीन जहां के पोस्ट में लिखा, 'माननीय कोलकाता उच्च न्यायालय ने कल मेरे पक्ष में एक आदेश दिया है। मेरे खिलाफ दुश्मनों ने साजिस रचकर मेरे और मेरी छोटी सी बेटी के खिलाफ फर्जी केस किया था। माननीय न्यायाधीश अजय कुमार मुखर्जी ने रद्द करते हुए मेरे प्रति सहनुभूति जताई है। धन्यवाद मेरे भाई कोलकाता उच्च न्यायालय के वकील इम्तियाज अहमद जिनकी कोशिश से हम एक फिर से फतेह हासिल कर पाए।' View this post on Instagram Instagram Postशमी से जुड़े केस पर दिया खास अपडेटसाथ ही हसीन जहां ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि मेरे दो वकीलों को खरीद कर केस में दो साल की देरी करवा दी गई थी, आखिरकार मैनें वकील इम्तियाज अहमद भाई को केस सौंपा और केस सौपने के 3 महीने बाद ही मुझे आखिरकार इंसाफ भी मिला। सच्चाई की जीत हो कर रहती है यह एक फिर से साबित हुआ। वहीं शमी अहमद (मोहम्मद शमी) के खिलाफ मैंने जितने केस किए, उसमें सिर्फ भ्रष्टाचारी के कारण से देरी हो रही है। 498 ए में सिर्फ लंबी-लंबी डेट्स दी जा रही थीं, मेंटेनेंस के मामले में केवल अधिवक्ता खरीद होने के कारण देरी हो गई। अभी मैंने फिर से वकील चेंज किया है और निचली तीसरी जेएम कोर्ट में कई महीनों से जज ही नहीं है, 138 ए में मुझे इंशाल्लाह बहुत जल्दी ही मुझे न्याय मिलेगा।