केकेआर की टीम IPL 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन? कप्तान का पत्ता होगा साफ! 

केकेआर के रिटेंशन को लेकर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit - IPLT20.COM)
केकेआर के रिटेंशन को लेकर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit - IPLT20.COM)

KKR Team IPL 2025 Mega Retention : आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। गुरुवार तक सभी टीमों को अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट दे देनी है। इसी कड़ी में केकेआर कैंप से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक कोलकाता की टीम कुल मिलाकर पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर का पत्ता साफ हो सकता है।

Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के दौरान दूसरी बार खिताब जीता था। गौतम गंभीर की कोचिंग और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने इतिहास रचा था। इस दौरान कई सारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में केकेआर के पास रिटेंशन के लिए कई सारे विकल्प हैं।

KKR की टीम इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

हालांकि आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया जाएगा और उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है। जबकि वेस्टइंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ियों आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को रिटेन किया जा सकता है। इसके अलावा रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को भी रिटेन किया जा सकता है। कुल मिलाकर पांच खिलाड़ियों को केकेआर रिटेन कर सकती है।

Ad

आंद्रे रसेल और सुनील नरेन की अगर बात करें तो काफी लंबे समय से ये दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। केकेआर को कई सारे मैच इन प्लेयर्स ने जिताए हैं, इसी वजह से इनका रिटेन होना तो तय है। जबकि वरुण चक्रवर्ती टीम में सबसे मेन स्पिनर बनकर उभरे हैं। रिंकू सिंह की अगर बात करें तो आंद्रे रसेल के बाद वो टीम के सबसे बड़े मैच विनर के रूप में सामने आए हैं। उनके रूप में केकेआर को एक जबरदस्त फिनिशर मिल गया है। रिंकू सिंह कई सालों तक टीम के लिए खेल सकते हैं।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले इस बार कुल मिलाकर छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम है। आरटीएम को मिलाकर टीमें कुल छह प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं। अब देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी। इस बार काफी बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications