Kolkata Knight Riders Predicted Playing 11 IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आगामी सीजन में अपने खिताब को डिफेंड करने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि, ऐसा करने के लिए उन्हें एक दमदार टीम बनानी होगी। KKR ने पूरे छह खिलाड़ी रिटेन किए हैं और बहुत ही चतुराई से अपने कोर को बनाए रखा है। अब नीलामी में उन्हें बची हुई कसर पूरी करनी है। KKR की बड़ी जरूरत कुछ अच्छे बल्लेबाज होंगे जिनमें टॉप ऑर्डर के साथ ही मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भी शामिल होंगे। View this post on Instagram Instagram Postआइए जानते हैं KKR की IPL 2025 में प्लेइंग इलेवन किस तरह की हो सकती है।IPL 2025 में ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग 11साल्ट और नरेन करेंगे पारी की शुरुआतपिछले सीजन देखा गया था कि फिल साल्ट और सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। नरेन को तो KKR ने रिटेन किया है, लेकिन साल्ट को उन्हें दोबारा वापस लाना होगा।मिडिल ऑर्डर संभाल सकते हैं ये खिलाड़ीश्रेयस अय्यर के जाने के बाद KKR को अब मिडिल ऑर्डर में एक अच्छे बल्लेबाज की जरूरत है। जोस बटलर उनके लिए सटीक विकल्प हो सकते हैं क्योंकि अच्छी बल्लेबाजी के साथ ही वह टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं। रिंकू सिंह पहले से ही टीम में मौजूद हैं जो बटलर के साथ मध्यक्रम संभाल सकते हैं। वेंकटेश अय्यर को रिलीज किए जाने के बाद नीलामी में KKR वापस लाने की पूरी कोशिश करेगी।रसल और रमनदीप करेंगे फिनिशKKR ने आंद्रे रसल और रमनदीप सिंह दोनों को रिटेन किया है। ये दोनों ही अंतिम ओवरों में धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ये दोनों ही टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले हैं।गेंदबाजी भी हो सकती है काफी मजबूतKKR के पास नरेन, रसल, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती पहले से ही गेंदबाजी विकल्प के रूप में मौजूद हैं। नीलामी में यदि वे तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह और स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल को ला सके तो उनकी गेंदबाजी काफी खतरनाक हो जाएगी। इस तरह टीम में तीन वर्ल्ड क्लास स्पिनर के साथ ही तीन अच्छे तेज गेंदबाज भी हो जाएंगे।IPL 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11फिल साल्ट, सुनील नरेन, जोस बटलर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती।