Krunal Pandya instagram post with Augustya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की तरह क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या की फैन फॉलोइंग भी कुछ कम नहीं है। दोनों भाई आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। जब भी हार्दिक के जीवन मे कुछ हुआ क्रुणाल भाई के साथ- साथ एक दोस्त के रुप में भी साथ रहे। चाहें सोशल मीडिया यूजर द्वारा हार्दिक पांड्या को ट्रोल करना हो या फिर टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करना। दुख- सुख दोनों में ही क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक पांड्या का साथ दिया। इस वक्त भी यही देखने को मिल रहा है। हार्दिक पांड्या का हाल ही में तलाक हुआ है। तलाक के बाद नताशा अपने मायके चली गई थीं। जहां उन्होंने अगस्त्या का बखूबी ख्याल रखा। वहीं तलाक के करीब डेढ़ महीने बाद नताशा मुंबई वापस आ गई थीं, तब से बेटा अगस्त्या हार्दिक के घर पर ही रह रहा है। चूंकि तलाक के वक्त हार्दिक और नताशा ने अपने पोस्ट के जरिए क्लियर कर दिया था कि तलाक के बाद अगस्त्या की जिम्मेदारी दोनों ही निभाएंगे।हार्दिक को अपने शेड्यूल से वक्त नहीं मिल पाता है, लेकिन क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुड़ी शर्मा हार्दिक की जगह खुद अगस्त्या की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। क्रुणाल पांड्या के सोशल मीडिया पर यह चीज जाहिर भी होती है कि वह दोनों अगस्त्या को कहीं भी अकेला नहीं छोड़ते हैं। शायद क्रिकेट से अलग फैंस तस्वीर देखने के बाद कंफ्यूज भी हो जाते होगें और अगस्त्या को क्रुणाल और पखुंड़ी का बेटा समझ लेते होंगे। जिस तरह से वह दोनों अगस्त्या का ख्याल रख रहे हैं। इसी कड़ी में क्रुणाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी खुशी और सुकून के बारे में बताया है।क्रुणाल पांड्या ने पोस्ट शेयर कर बताई अपनी खुशीक्रुणाल पाड्ंया ने रविवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने गणपति पूजन के दौरान की तस्वीर साझा की है। क्रुणाल ने इस पोस्ट में अपने पूरे परिवार और साथ में अगस्त्या की भी तस्वीर लगाई है। साथ ही प्यार भरा कैप्शन लिखा सुकून खुशी। फैंस उनकी इस पोस्ट पर बेहद प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Post