रणजी ट्रॉफी में पिच को लेकर हुआ बवाल, क्रुणाल पांड्या की टीम पर लगा बड़ा आरोप; आई तीखी प्रतिक्रिया

Photo Credit: Kurnal Pandya Instagram
Photo Credit: Kurnal Pandya Instagram

Ranji Trophy Pitch controversy: हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या इन दिनों रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा की टीम की कप्तानी कर रहे हैं। एलीट ग्रुप ए में उनकी टीम जम्मू-कश्मीर को चुनौती दे रही है। मैच के दौरान जम्मू-कश्मीर ने बड़ौदा पर पिच से छेड़छाड़ करने का बड़ा आरोप लगाया। अब इस आरोप पर बड़ौदा ने अपनी सफल पेश की है। बड़ौदा ने इस आरोप का खंडन किया है और कहा कि पिच का रंग नमी के कारण चेंज हुआ है।

Ad

क्रुणाल पांड्या की टीम पर लगा बड़ा आरोप

गौरतलब हो कि ये यह सब तीसरे दिन की शुरुआत में हुआ जब इस मुद्दे के कारण खेल की शुरुआत में देरी हुई। जम्मू-कश्मीर के कोच अजय शर्मा को लगा कि पिच का रंग बदल गया है और उनका मानना था कि पिच के साथ छेड़छाड़ की गई है। शर्मा ने इस मुद्दे को सबसे पहले मैच के अम्पायर्स पश्चिम पाठक और रवि तेजा एवं मैच रेफरी अर्जन कृपाल सिंह के सामने उठाया।

वहीं, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने पिच से छेड़छाड़ से इनकार किया और कहा,

"जम्मू-कश्मीर के कोच द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। सर्दियों के कारण पिच पर नमी थी और यहां तक कि आउटफील्ड भी गीला था। अंपायर को भी यही लगा। जिसने भी क्रिकेट खेला है, वह समझ सकता है कि सर्दियों के दौरान पिच पर नमी होती है और कई बार आउटफील्ड को सूखने में समय लगता है। कई बार मैच देरी से होते हैं, लेकिन इसे पिच-फिक्सिंग कहना और इसके लिए एसोसिएशन को दोषी ठहराना सही नहीं है। हम इन आरोपों को स्वीकार नहीं करेंगे। हम कोच द्वारा की गई टिप्पणियों के लिए बीसीसीआई से संपर्क करेंगे।"

जम्मू-कश्मीर के कोच द्वारा लगाए आरोप के बाद, अम्पायर्स और मैच रेफरी ने अपना समय लिया और काफी विचार-विमर्श के बाद सुबह 10:55 बजे खेल पुनः शुरू हुआ।

मेघालय के खिलाफ मुंबई की जीत से मेजबान बड़ौदा अंक तालिका में मुश्किल स्थिति में है। बड़ौदा को नॉक-आउट चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए जम्मू-कश्मीर को हराना होगा। हालांकि, ये क्रुणाल पांड्या की टीम के लिए आसान नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर की टीम काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications