Krunal Pandya social media post Hardik Pandya Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक 4 साल की शादी के बाद अलग हो गए हैं। हार्दिक से तलाक की अनाउंसमेंट के बाद नताशा वापस अपने होमटाउन सर्बिया भी चली गई हैं, जहां उनका बेटा भी उनके साथ है। हार्दिक और नताशा के बीच तलाक की खबरें कई दिनों से आ रही थीं, जिसे दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके कन्फर्म किया। इन सब के बीच हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।क्रुणाल पांड्या ने भाई हार्दिक के तलाक का उड़ाया मजाक? View this post on Instagram Instagram Postक्रुणाल ने पत्नी पंखुड़ी शर्मा के साथ एक प्यारी तस्वीर अपने आखिरी पोस्ट में शेयर कर रखी है, जिसके कैप्शन में लिखा है माई फॉरएवर। अब फैंस क्रुणाल के इस पोस्ट को हार्दिक के तलाक से जोड़ रहे हैं। फैंस का मानना है कि क्रुणाल ने जानबूझकर हार्दिक को चिढ़ाने के लिए ये पोस्ट किया है। एक फैन ने लिखा कि भाई हार्दिक को जलाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा कि क्या मतलब हार्दिक को जला रहे हो कि आपकी फॉरएवर है। हार्दिक से कम नहीं क्रुणाल की लव स्टोरीक्रुणाल ने साल 2017 में पंखुड़ी शर्मा से शादी रचाई थी। उनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है। क्रुणाल ने एक बार अपनी लव स्टोरी का खुलासा करते हुए बताया था कि पंखुड़ी मेरी दोस्त की अच्छी दोस्त थी। हम करीब दो साल पहले मिले थे। मुझे उनकी सादगी काफी पसंद है। मुंबई इंडियंस जब चैंपियन बनी और मुझे फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच दिया गया, जिसके बाद मैंने पंखुड़ी को प्रपोज करने का सोचा। मैंने जैसे ही उनसे शादी की बात की तो उन्होंने तुरंत हां कर दिया।दूसरी ओर पंखुड़ी ने इसके बारे में कहा था कि मैं क्रुणाल के रूम में बैठी हुई थी। वहां मेरे साथ हार्दिक पांड्या भी मौजूद थे। तभी गाना गाते हुए क्रुणाल वहां पहुंचे। उनके पीछे-पीछे मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ी भी रूम में आ गए थे। पंखुड़ी ने बताया था कि उन्‍हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। क्रुणाल काफी खुश थे। उन्होंने मुझे खड़े होने को कहा और प्रपोज किया। बता दें कि पंखुरी का परिवार मुंबई में रहता है। पंखुरी के पिता राकेश शर्मा बिजनेसमैन हैं और मां अनुपमा शर्मा गोवा में इंटीरियर डिजाइनर हैं। पंखुरी की बड़ी बहन का नाम तान्या है।