KS Bharat to play club cricket in England: भारतीय क्रिकेट टीम से लगातार बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को इंग्लैंड से बुलावा आया है। भरत ने वहां पर एक क्लब ज्वाइन किया है जिसके लिए वह इस साल मुकाबले खेलते हुए दिखाई देंगे। लंदन के क्लब डलविच के लिए भरत ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। प्रीमियर डिवीजन में प्रमोशन हासिल करने के बाद क्लब को भरत से काफी उम्मीदें होंगी। क्लब की उम्मीद होगी कि भरत वहां पहुंचते ही अपना प्रभाव छोड़ेंगे और क्लब को आगे ले जाने में मदद करेंगे। प्रदर्शन के अलावा क्लब को भरत के अनुभव का भी फायदा मिलने वाला है क्योंकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
31 साल के भरत अब तक सात टेस्ट मैच इंडिया के लिए खेल चुके हैं। इसमें 2023 का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है जो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में भरत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। तेज गेंदबाजों के सामने परेशान होने के साथ ही उन्हें ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भी काफी मुश्किल में डाला था। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके पिछले साल उन्होंने एक बार फिर वापसी की थी। 2024 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जो घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी उसी में भरत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी खेला था।
रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भरत ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलने के मिले मौके को अच्छे से भुनाया नहीं था और अब उनकी टीम में वापसी बड़ी मुश्किल दिखाई दे रही है। ऋषभ पंत वापसी कर चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट में वह भारत के लिए पहली पसंद हैं। पंत के अलावा भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए ध्रुव जुरेल भी इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में 31 साल के हो चुके भरत के लिए अब भारतीय टीम में वापस आ पाना बड़ा मुश्किल होगा। कई फ्रेंचाइजियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग खेल चुके भरत को 2025 सीजन के लिए किसी भी टीम ने मेगा ऑक्शन में नहीं खरीदा था।