IND vs ENG: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका

England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

3 Indian Players Didn't play single game England tour: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां व आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। सीरीज में बराबरी के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यहां जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर टॉस गंवा दिया और इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने पहले गेंदबाजी चुनी। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव की काफी ज्यादा चर्चा हो रही थी और वैसा ही देखने को मिला। मैच में भारतीय टीम चार बदलाव के साथ उतरी है। ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज नहीं खेल रहे हैं। इनकी जगह ध्रुव जुरेल, करुण नायर, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं।

Ad

इस दौरे पर भारत के लिए अंशुल कंबोज और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों ने डेब्यू किया लेकिन कुछ ऐसे भी प्लेयर रहे जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और बेंच पर ही पूरा दौरा बीत गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं। हमने एन जगदीसन को शामिल नहीं किया है, क्योंकि वह आखिरी मैच से पहले ही पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुने गए।

3. अभिमन्यु ईस्वरन

बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईस्वरन को एक बार निराशा हाथ लगी है। ईस्वरन को इंग्लैंड दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टूर पर भी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। कुछ ऐसा ही हाल इंग्लैंड में भी रहा और ईस्वरन पूरे दौरे पर बेंच पर ही नजर आए।

2. अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड दौरे के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी चयन हुआ था। उम्मीद की जा रही थी कि काउंटी में अर्शदीप के अनुभव को देखते हुए उन्हें सीरीज के दौरान डेब्यू का मौका मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप चोटिल हो गए थे। हालांकि, उनके पांचवें मैच में डेब्यू की खबरें आ रही थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनके हाथ निराशा ही लगी।

1. कुलदीप यादव

भारत ने इंग्लैंड दौरे पर सभी मैचों में स्पिन ऑलराउंडर्स पर दांव लगाया, इसी वजह से कुलदीप यादव जैसे धाकड़ स्पिनर को बेंच पर ही बैठना पड़ा। आखिरी मैच में उम्मीद थी कि कुलदीप को मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिच और ओवरकास्ट परिस्थितियों के कारण भारत ने कुलदीप को फिर से नजरअंदाज कर दिया। इस तरह उन्हें भी इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications