Kuldeep Yadav visited Bageshwar Dham Sarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अभी भी ब्रेक पर हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से होने वाली टी20 सीरीज के लिए चले गए हैं। इसी बीच टीम इंडिया का एक खिलाड़ी बागेश्वर धाम सरकार से मिलने उनके धाम पहुंचा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कुलदीप यादव हैं।कुलदीप यादव पहले भी बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री से मिल चुके हैं। उस समय उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे थे। अब फिर से वह बागेश्वर धाम में नजर आए।बागेश्वर धाम पहुंचे वर्ल्ड चैंपियन कुलदीप यादव View this post on Instagram Instagram Postकुलदीप यादव उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इसे लेकर बागेश्वर धाम ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। उन्होंने उनका वीडियो पोस्ट करके कैप्शन में लिखा, 'वर्ल्ड कप जीतने के बाद गुरु पूर्णिमा महोत्सव में बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुंचे भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव।'बता दें कि कुलदीप यादव भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से पहले भी बागेश्वर धाम सरकार से मिलने पहुंचे थे। उस वक्त भी उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। उस वीडियो के सामने आने के बाद भी कुलदीप को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा हुई थी। टीम इंडिया को उस वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि कुलदीप उस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में रहे थे। अब यह गेंदबाज श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में नजर आएगा।टी20 वर्ल्ड कप में किया शानदार प्रदर्शनकुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान 5 मैचों में 13.90 की औसत और 6.95 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए। हालांकि, फाइनल मैच में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था और उनकी गेंदों पर काफी ज्यादा रन आए थे। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 45 रन खर्च कर दिए थे।