Indian spinners whose T20I career is probably over: 2021 में भारत के लिए अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती को लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहना पड़ा था। हालांकि, सूर्यकुमार यादव के कप्तान और गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में चक्रवर्ती की वापसी हो चुकी है। भारतीय टीम में वापसी के बाद से ही वह कहर बरपा रहे हैं। हर मैच में उनकी गेंदबाजी काफी शानदार हो रही है। इसको देखते हुए एक नजर डालते हैं उन तीन स्पिनर्स पर जिनके टी-20 इंटरनेशनल करियर पर चक्रवर्ती का यह प्रदर्शन फुल स्टॉप लगा सकता है।#3 साई किशोरतमिलनाडु के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर को 2023 में भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला था। एशियन गेम्स के जरिए उन्होंने भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। हालांकि, इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने दूसरे दर्जे की टीम भेजी थी। इस टूर्नामेंट के बाद से ही उन्हें भारतीय टीम में वापसी करने का मौका भी नहीं मिला है। घरेलू क्रिकेट में उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें हमेशा भारतीय टीम में जगह का दावेदार माना जाता रहा है। हालांकि, चक्रवर्ती का यह प्रदर्शन उनकी वापसी पर ग्रहण लगा सकता है।#2 कुलदीप यादवभारत के लिए 40 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 69 विकेट ले चुके चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का भी टी-20 इंटरनेशनल करियर अब खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है। अक्षर पटेल के उपकप्तान बनने के बाद यह तय हो चुका है कि भविष्य में वह टी-20 टीम का अहम हिस्सा रहने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram Postऐसे में प्लेइंग इलेवन में बहुत अधिक स्पिनर्स के लिए जगह नहीं बचने वाली है। चक्रवर्ती लगातार ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं कि उन्हें निकाल पाना भी आसान नहीं होगा। अब ऐसे में कुलदीप की इस फॉर्मेट में वापसी हो पानी बेहद मुश्किल है।#1 युजवेंद्र चहलभारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल करियर ही अब समाप्त होता दिख रहा है। चहल ने 2023 में भारत के लिए आखिरी बार टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इतने लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे चहल के लिए फिलहाल वापसी का कोई रास्ता दिख नहीं रहा है। टीम में कई स्पिनर्स ने अपनी जगह पक्की कर रखी है। विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में फिलहाल चक्रवर्ती का दावा सबसे मजबूत है। ऐसे में चहल की वापसी बहुत कठिन होगी।