कुलदीप यादव को टीम में किया गया शामिल, ऋतुराज भी आएंगे नजर; जबरदस्त स्क्वाड का हुआ ऐलान

कुलदीप यादव को मिली टीम में जगह (Photo Credit - @imkuldeep18)
कुलदीप यादव को मिली टीम में जगह (Photo Credit - @imkuldeep18)

Kuldeep Yadav Picked in UP Ranji Team : रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश को अपना अगला मैच गुरुवार से मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए यूपी ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। यूपी की टीम में टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है। कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से इंजरी का शिकार थे लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हो गए हैं और इसी वजह से उन्हें यूपी की टीम में जगह मिली है।

Ad

कुलदीप यादव काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था। इसके बाद से ही वो इंजरी की वजह से लगातार बाहर चल रहे थे। हालांकि अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुलदीप यादव पूरी तरह से फिट हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने एनसीए और उनके सदस्यों का आभार जताया था, जिसकी वजह से कुलदीप यादव समय पर फिट हो पाए।

Ad

कुलदीप यादव इंजरी के बाद कर रहे हैं वापसी

अब कुलदीप यादव को रणजी ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप यादव चाहेंगे कि रणजी ट्रॉफी के जरिए पूरी तरह से लय हासिल कर ली जाए। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का भी वो हिस्सा हैं। ऐसे में उनका फॉर्म में होना काफी जरूरी हो जाता है। इंजरी के बाद वो किस तरह से गेंदबाजी करते हैं इस पर सबकी नजरें होंगी।

अगर यूपी की टीम की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा शिवम मावी, ऋतुराज शर्मा, कार्तिक त्यागी और कर्ण शर्मा जैसे कुछ बेहतरीन खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा हैं। आइए जानते हैं किन-किन प्लेयर्स को शामिल किया गया है।

रणजी ट्रॉफी मैच के लिए उत्तर प्रदेश की पूरी टीम

आर्यन जुयाल (कप्तान और विकेटकीपर), करण शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, ऋतुराज शर्मा, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), शिवम मावी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, विजय कुमार, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी, जीशान अंसारी, कार्तिकेय जायसवाल, कार्तिक त्यागी और कुलदीप यादव।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications