भारतीय खिलाड़ी ने जगाई वापसी की उम्मीद, फिट होकर शुरू की गेंदबाजी; चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मौका?

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

Kuldeep Yadav Returned to Practice After Recovery: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर है, जहां वो मेजबान टीम से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को अगले साल वनडे क्रिकेट में उतरना है, जहां इंग्लैंड से होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी।

Ad

अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले मिनी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया को एक बहुत बड़ी खबर मिली है। जहां टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव फिट होकर प्रैक्टिस के लिए लौट आए हैं। जी हां... भारत के स्टार चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव लंबे समय के बाद नेट में प्रैक्टिस करने उतरे।

Ad

कुलदीप यादव लंबे समय बाद नेट्स में उतरे

मंगलवार को सोशल मीडिया पर उनके गेंदबाजी करने की तस्वीरें सामने आयी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुलदीप यादव का मैदान में उतरना और प्रैक्टिस में गेंदबाजी करना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है। क्योंकि पिछले काफी समय से वो चोटिल चल रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में आखिरी बार वो भारत के लिए खेलने उतरे थे। इसके बाद से ही कुलदीप यादव ग्रोइन इंजरी से परेशान चल रहे थे।

पिछले ही महीने टीम इंडिया के इस स्टार स्पिन गेंदबाज ने जर्मनी में ग्रोइन इंजरी की सर्जरी करवायी। और इसके बाद से वो रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे। अब नेट्स में उनकी वापसी के साथ ही टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तो ना सही लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी तक वो वापसी कर सकते हैं।

कुलदीप यादव का शानदार रहा है वनडे करियर

कुलदीप यादव का वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। इस चाइनामैन गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए अब तक 106 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 26 की औसत और करीब 5 की इकॉनोमी से रन खर्च कर 172 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल भी अपने नाम किया है। ऐसे में साफ है कि वो टीम इंडिया के सबसे प्रमुख स्पिन गेंदबाज होंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications