पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बयान, कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में लेना चाहिए था

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल और इंग्लैंड श्रृंखला के लिए भारत के टेस्ट टीम से बाहर करने का निर्णय थोड़ा कठिन था। इंग्लैंड दौरे पर टीम में टेस्ट टीम में शामिल नहीं करने को लेकर चोपड़ा ने कहा कि वह भारतीय टीम के लिए मददगार साबित हो सकते थे।

Ad

चोपड़ा ने ESPN से बातचीत करते हुए कहा कि व्यक्तिगत रूप से कुलदीप यादव का बहिष्कार थोड़ा कठोर है। उन्होंने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है। वह मेहनत भी करते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केवल एक टर्नर विकेट पर गेंदबाजी की। कुछ विकेट भी अंत में उन्हें मिले। उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट मैच भी नहीं खेला था और इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज नहीं खेलेंगे।

कोविड में आपके पास ने केवल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए आपके पास बड़ी टीम खिलाने के लिए है, तो कुलदीप यादव क्यों नहीं। आपको अश्विन, जडेजा, सुंदर और अक्षर पटेल जैसे चार-स्पिन गेंदबाजी विकल्प मिलते हैं, लेकिन ये सभी फिंगर-स्पिनर हैं। क्यों नहीं एक टीम के खिलाफ कलाई का स्पिनर खिलाया जाए जो उनके सामने संघर्ष करती है।

कुलदीप यादव को किया गया है बाहर

गौरतलब है कि कुलदीप यादव को बाहर करते हुए लगभग सभी खिलाड़ी टेस्ट टीम में शामिल हैं। रविन्द्र जडेजा की वापसी हुई है। अक्षर पटेल का नाम भी टीम में शामिल है। कुल बीस खिलाड़ी टीम में चुने गए हैं और चार स्टैंडबाय खिलाड़ी चुने गए हैं।

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। इसके बाद टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई ने शुक्रवार की शाम को टीम का ऐलान किया था। कई लोगों ने पृथ्वी शॉ के नहीं होने पर भी हैरानी जताई।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications