'आपको गोलकीपर की नहीं ट्रॉफी की जरूरत है', कुलदीप यादव ने RCB फैन को किया ट्रोल, मजेदार वीडियो आया सामने

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty

Kuldeep Yadav Trolls RCB Fan During Live Stream: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गिनती आईपीएल की सबसे बड़ी टीमों में होती है। भले ही इस टीम ने अभी तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन इसके बावजूद आरसीबी का फैन बेस काफी तगड़ा है। ट्रॉफी नहीं जीतने की वजह से अक्सर आरसीबी का खूब मजाक उड़ाया जाता है। हाल ही में भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव मजकिया अंदाज में आरसीबी के फैन को ट्रोल करते नजर आए। इस वाकये का वीडियो अब चर्चा में है।

Ad

कुलदीप यादव ने RCB पर कसा तंज

कुलदीप यादव बार्सिलोना के बहुत बड़े फैन हैं। हाल ही में वो यूट्यूब पर एक पॉडकास्ट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने फुटबॉल से जुड़ी सभी बातों और खेल के प्रति अपने जुनून पर चर्चा की। लाइव स्ट्रीम के दौरान दौरान कुछ फैंस कुलदीप यादव से सवाल पूछते नजर आए। इस बीच आरसीबी के एक फैन ने कुलदीप के साथ मस्ती करने की कोशिश की और कहा,

कुलदीप भाई आप आरसीबी में आ जाओ, एक गोलकीपर की जरूरत है।

इस पर कुलदीप ने हंसते हुए कहा,

तुम्हें (आरसीबी) गोलकीपर की नहीं ट्रॉफी की जरूरत है भाई।

कुलदीप को जवाब को सुनने के बाद पॉडकास्ट का होस्ट भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाता इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है।

आप भी देखें ये वीडियो:

Ad

गौरतलब हो कि आरसीबी 2016 में ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंची थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 रन से बाजी मार ली थी। पिछले कुछ सीजन में बेंगलुरु प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हुई है, लेकिन अब तक उसका ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया।

आरसीबी ने अभी तक आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान का नाम घोषित नहीं किया है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली एक बार फिर से कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। IPL 2022 से पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। पिछले तीन सीजन से फाफ डू प्लेसी आरसीबी की अगुवाई कर रहे थे। वो अब इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।

कुलदीप यादव की बात करें, तो वो IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। डीसी ने कुलदीप को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया था। IPL 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications