IPL को छोड़कर इंग्लैंड टीम की कोचिंग संभालेगा यह दिग्गज? दिया बड़ा अपडेट

India v England: Semi-Final - ICC Men
इंग्लैंड टीम की कोचिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट

Kumar Sangakkara on Being England Coach : राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने इंग्लैंड टीम का हेड कोच बनने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड टीम का कोच बनना काफी बेहतरीन चीज है लेकिन इस वक्त वो जहां पर हैं, वहां खुश हैं। कुमार संगकारा के मुताबिक उन्हें अभी इंग्लैंड टीम का कोच बनने के लिए एप्रोच नहीं किया गया है।

Ad

इंग्लैंड टीम के हेड कोच मैथ्यू मोट ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और उनकी जगह मार्कस ट्रेस्कोथिक को अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। दरअसल, पिछले कुछ समय से इंग्लैंड का प्रदर्शन साधारण ही रहा है। इस दौरान इंलिश टीम ना तो वनडे वर्ल्ड कप खिताब बचा पाई और ना ही टी20 वर्ल्ड कप। इसी वजह से उन पर लगातर सवाल उठ रहे थे। अब उनके जाने के बाद इंग्लैंड को नए हेड कोच की तलाश है, जिसमें कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

मैं अभी राजस्थान रॉयल्स टीम में खुश हूं - कुमार संगकारा

कुमार संगकारा का नाम भी इंग्लैंड टीम का हेड कोच बनने की चर्चा में चल रहा है। हालांकि उन्होंने इससे इंकार कर दिया है। कुमार संगकारा ने कहा,

मुझे पता है कि मेरा नाम किसी ना किसी वजह से चर्चा में है लेकिन इस तरह का कोई भी एप्रोच मुझे नहीं किया गया है। मुझे लगता है कि किसी के लिए भी इंग्लैंड की कोचिंग का जॉब काफी बेहतरीन चीज है। हालांकि कई सारे कैंडिडेट इसके लिए और भी हैं। मैं इस वक्त जहां पर हूं, खुश हूं। राजस्थान रॉयल्स का एक्सपीरियंस अभी तक मेरे लिए काफी अच्छा रहा है। पिछले चार साल से मुझे अपने इस काम में काफी मजा आ रहा है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम के हेड कोच पद के लिए पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने राहुल द्रविड़ के नाम का भी सुझाव दिया था। स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में इयोन मोर्गन ने कहा था कि उनकी नजर में इंग्लैंड की व्हाइट बॉल के हेड कोच के लिए शीर्ष दावेदार राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकलम हैं। साथ ही मोर्गन ने मैकलम को वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक बताया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications