2028 में होने वाले बड़े टूर्नामेंट का फॉर्मेट आया सामने, छह टीमें लेंगी हिस्सा; जानें अहम डिटेल्स

Neeraj
2028 Olympic, Cricket in Olympic, ICC, Asian Games, Jay Shah
ICC चेयरमैन जय शाह और IOC प्रेसीडेंट थॉमस बाक

LA 2028 Olympic six team format in cricket: 2028 में अमेरिका में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट भी खेला जाना है और अब इसके फॉर्मेट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ गई है। ओलंपिक में पुरुष और महिला दोनों इवेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी। आखरी बार 1900 में पेरिस में हुए ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था। 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को टी-20 फॉर्मेट में शामिल किया जाएगा और पुरुष तथा महिला दोनों में छह टीमें हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगी। कुल मिलाकर 90 एथलीट का कोटा प्रदान किया जाएगा जिसका मतलब है कि हर टीम को अधिकतम 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड ओलंपिक के लिए भेजना होगा।

Ad

क्रिकेट के अलावा चार अन्य नए खेलों को भी ओलंपिक में जगह दी गई है। दो साल पहले ही क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल किए जाने पर मंजूरी दे दी गई थी। क्रिकेट के मुकाबले किन मैदानों पर खेले जाने हैं यह अब तक तय नहीं है। इसके साथ ही क्रिकेट मैचों के शेड्यूल भी अभी फाइनल नहीं किए गए हैं। 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने से कई देशों वाले अलग-अलग खेलों के जो बड़े इवेंट होते हैं उनमें क्रिकेट की उपस्थिति को ट्रेंड बनाना है। 1998 में कुआलालंपुर में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के क्रिकेट मैच खेले गए थे और फिर 2022 बर्मिंघम में महिलाओं की इसमें एंट्री कराई गई थी।

एशियन गेम्स में क्रिकेट खेला जा चुका है जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमों ने हिस्सा लिया है। 2010, 2014 और 2023 में इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला जा चुका है। 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था और ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मेडल जीता था। हांग्झू में हुए एशियन गेम्स में पुरुषों के इवेंट में 14 टीमें शामिल रही थीं और महिलाओं में कुल नौ टीमों ने हिस्सा लिया था। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने में पूर्व BCCI सचिव जय शाह का अहम रोल रहा है। एशियन क्रिकेट काउंसिल का चेयरमैन रहते हुए उन्होंने लगातार इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) से इसको लेकर संपर्क साधा था। अब तो वह विश्व क्रिकेट को चलाने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बन चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications