लंका प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में कोलंबो किंग्स ने गाले ग्लैडिएटर्स को 34 रन से हरा दिया। बारिश की वजह से ये मैच सिर्फ 5-5 ओवरों का हुआ। पहले खेलते हुए कोलंबो किंग्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 96 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में गाले की टीम 2 विकेट खोकर 62 रन ही बना सकी।गाले ग्लैडिएटर्स के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये निर्णय बिल्कुल गलत साबित हुआ। कोलंबो की तरफ से ओपनिंग करते हुए आंद्रे रसेल ने पहले ही ओवर में 30 रन बना दिए। हालांकि दूसरे ओवर में टी डी सिल्वा बिना खाता खोले आउट हो गए लेकिन रसेल ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी।ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो पिछले 25 सालों में भारतीय टीम में आएआंद्रे रसेल ने 19 गेंद पर बनाए 65 रनआंद्रे रसेल ने सिर्फ 19 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। लौरी एवान्स ने उनका अच्छा साथ दिया और 10 गेंद पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए। गाले ग्लैडिएटर्स की तरफ से दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर काफी महंगे साबित हुए और सिर्फ 2 ओवर में 46 रन दे दिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले की टीम के लिए दनुष्का गुनातिलका ने 15 गेंद पर 30 रन बनाए और कप्तान शाहिद अफरीदी ने 6 गेंद पर 12 रनों की पारी खेली। आजम खान 3 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि ये रन इतने नहीं थे कि टीम को जीत दिला सकें।कोलंबो किंग्स की टीम अब 2 मैचों में 2 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं गाले ग्लैडिएटर्स 2 मैचों में 2 हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।Colombo King win by 34 runs !!!!!!!!!! 👏👏👏Kings now back to number one position in standings #CKvsGG #LPL2020— Lanka Premier League (@LPLt20official) November 28, 2020इससे पहले एक और मुकाबले में दाम्बुला विकिंग ने कैंडी टस्कर्स को डकवर्थ ल्यूइस नियम से 4 रनों से हरा दिया था। दाम्बुला ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 195 रन बनाए, जवाब में कैंडी टस्कर्स ने जब 9.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई और डकवर्थ ल्युइस नियम से दाम्बुला को विजेता घोषित किया गया।ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों के निक नेम और उसके पीछे की दिलचस्प कहानी